17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक पर तेजाब से हमला कराने वाली युवती पर मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, जाने क्या है वजह

सुभाषनगर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने दुकान पर काम करने वाले दो युवकों पर तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। हमले में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। सुभाषनगर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने दुकान पर काम करने वाले दो युवकों पर तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। हमले में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुभाषनगर तिवारी मंदिर क्षेत्र निवासी वरुण कुमार शर्मा ने बताया कि वह गंगानगर मोड़ स्थित एक दुकान में कार्यरत है। मंगलवार सुबह वह अपने सहकर्मी राहुल के साथ दुकान पर आया और कुछ सामान लेने के लिए पास की दूसरी दुकान तक गया था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और अचानक दोनों पर तेजाब फेंककर भाग निकले। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने घायल राहुल को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

युवती समेत दो अज्ञात पर एफआईआर

पीड़ित वरुण शर्मा ने थाने में दी गई तहरीर में एक युवती पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि हमलावरों को तेजाब फेंकने के लिए संजय नगर की रहने वाली हर्षिता पटेल पुत्री सत्यवीर सिंह ने उकसाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवती समेत दो अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग