बदायूं के बिसौली निवासी राहुल अपनी ससुराल बदायूं के कुंवरगांव के वार्ड नंबर छह में होली मनाने आया था। दोपहर करीब 11 बजे उसका साला राजवीर पुत्र रामभजन घर के पीछे होली की राख और कूड़ा-कचरा लोहे की पारात में भरकर तालाब में फेंकने गया।
बरेली। होली के दिन बदायूं में दर्दनाक हादसा हो गया। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साला और सलहज गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे से परिवार में मातम छा गया।
बदायूं के बिसौली निवासी राहुल अपनी ससुराल बदायूं के कुंवरगांव के वार्ड नंबर छह में होली मनाने आया था। दोपहर करीब 11 बजे उसका साला राजवीर पुत्र रामभजन घर के पीछे होली की राख और कूड़ा-कचरा लोहे की पारात में भरकर तालाब में फेंकने गया।
घर के पीछे से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। जैसे ही राजवीर ने कूड़ा फेंकने के लिए पारात उठाई, वह हाईटेंशन लाइन से छू गई। तेज करंट लगते ही राजवीर बुरी तरह झुलस गया और दर्द से चिल्लाने लगा। पत्नी सरला दौड़कर बचाने आई और उसने पति को छूते ही वह भी करंट की चपेट में आ गई। यह देख राहुल भी दोनों को बचाने के लिए आगे बढ़ा, लेकिन वह भी तेज करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।
घटना के बाद परिवार के लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि राजवीर और सरला का प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर लिया गया। पुलिस ने राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। होली के दिन इस हादसे से पूरे परिवार में गम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।