
बरेली। फरीदपुर में जमीन के झगड़े में सौतेले भाइयों को फंसाने के लिए एक युवक ने खुद को गोली मार दी और पुलिस को झूठी कहानी सुनाई। जब पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।
फरीदपुर क्षेत्र के गांव कैरूआ निवासी 27 वर्षीय जयवीर पुत्र मेहरबान ने 16 जनवरी को दोपहर करीब दो बजे 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि उसके सौतेले भाई बालिस्टर ने उसे गोली मार दी है। सूचना मिलते ही पुलिस की दो पीआरवी टीमें मौके पर पहुंचीं और जयवीर को गन्ने के खेत में घायल हालत में पाया। उसके बाएं पैर की जांघ में गोली लगी थी और पास में ही एक देशी तमंचा भी पड़ा था।
पहले तो जयवीर ने पुलिस को यही बताया कि उसके भाई ने उसे गोली मारी है, लेकिन जब पुलिस ने गांव वालों से बात की तो सच्चाई कुछ और ही निकली। ग्रामीणों ने बताया कि जयवीर अक्सर बाहर रहता है और जब भी गांव आता है तो शराब के नशे में रहता है। उसी दिन भी वह नशे में था और अपने भाइयों को गालियां दे रहा था। गांव वालों ने बताया कि उसने पहले ही कह दिया था कि आज भाइयों को सबक सिखा दूंगा और मुकदमे में फंसा दूंगा।
फरीदपुर थाने में तैनात दरोगा सतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट में साफ हुआ कि जयवीर ने खुद ही अपने तमंचे से अपने पैर में गोली मारी और झूठी कहानी बनाकर भाइयों को फंसाने की कोशिश की। पुलिस ने तमंचा कब्जे में लेकर जांच शुरू की और अब आरोपी जयवीर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के जांघ में गोली लगने के कारण उसकी स्थिति सही नहीं है, पुलिस उसका इलाज करा रही है।
Published on:
18 Apr 2025 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
