17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौतेले भाइयों को फंसाने के लिए युवक ने खुद को मारी गोली, जानिए कैसे हुआ पर्दाफाश

फरीदपुर क्षेत्र के गांव कैरूआ निवासी 27 वर्षीय जयवीर पुत्र मेहरबान ने 16 जनवरी को दोपहर करीब दो बजे 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि उसके सौतेले भाई बालिस्टर ने उसे गोली मार दी है। सूचना मिलते ही पुलिस की दो पीआरवी टीमें मौके पर पहुंचीं और जयवीर को गन्ने के खेत में घायल हालत में पाया।

2 min read
Google source verification

बरेली। फरीदपुर में जमीन के झगड़े में सौतेले भाइयों को फंसाने के लिए एक युवक ने खुद को गोली मार दी और पुलिस को झूठी कहानी सुनाई। जब पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

खुद गोली मारकर डायल 112 को दी थी सूचना

फरीदपुर क्षेत्र के गांव कैरूआ निवासी 27 वर्षीय जयवीर पुत्र मेहरबान ने 16 जनवरी को दोपहर करीब दो बजे 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि उसके सौतेले भाई बालिस्टर ने उसे गोली मार दी है। सूचना मिलते ही पुलिस की दो पीआरवी टीमें मौके पर पहुंचीं और जयवीर को गन्ने के खेत में घायल हालत में पाया। उसके बाएं पैर की जांघ में गोली लगी थी और पास में ही एक देशी तमंचा भी पड़ा था।

भाईयों को मुकदमे में फंसाने के लिए रची झूठे कहानी

पहले तो जयवीर ने पुलिस को यही बताया कि उसके भाई ने उसे गोली मारी है, लेकिन जब पुलिस ने गांव वालों से बात की तो सच्चाई कुछ और ही निकली। ग्रामीणों ने बताया कि जयवीर अक्सर बाहर रहता है और जब भी गांव आता है तो शराब के नशे में रहता है। उसी दिन भी वह नशे में था और अपने भाइयों को गालियां दे रहा था। गांव वालों ने बताया कि उसने पहले ही कह दिया था कि आज भाइयों को सबक सिखा दूंगा और मुकदमे में फंसा दूंगा।

पुलिस की जांच में सामने आया सच

फरीदपुर थाने में तैनात दरोगा सतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट में साफ हुआ कि जयवीर ने खुद ही अपने तमंचे से अपने पैर में गोली मारी और झूठी कहानी बनाकर भाइयों को फंसाने की कोशिश की। पुलिस ने तमंचा कब्जे में लेकर जांच शुरू की और अब आरोपी जयवीर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के जांघ में गोली लगने के कारण उसकी स्थिति सही नहीं है, पुलिस उसका इलाज करा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग