scriptपीलीभीत में मॉब लिंचिंग का दर्दनाक मामला: मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई | A painful case of mob lynching in Pilibhit: Muslim youth brutally beaten up | Patrika News
बरेली

पीलीभीत में मॉब लिंचिंग का दर्दनाक मामला: मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई

पीलीभीत जिले में एक मुस्लिम युवक पर भारतीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने जमकर पिटाई की।

बरेलीOct 29, 2024 / 06:32 pm

Avanish Pandey

पीलीभीत| पीलीभीत जिले में एक मुस्लिम युवक पर भारतीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने जमकर पिटाई की। यह घटना पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र की है।पीड़ित युवक की पहचान रामपुर तालुके महाराजपुर निवासी चंगेज खान के रूप में हुई है।
मारपीट का वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी युवक को लाठी डंडों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोपियों ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर भी डंडे बरसाए। यह वीडियो चार दिन पुराना है, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।चंगेज खान पर जमकर डंडे बरसाए गए। उसे लिटाकर प्राइवेट पार्ट पर डंडे मारे गए। जब इससे भी मन नहीं भरा तो गाड़ी में बैठाकर चाकू से हमला किया गया। किसी तरह पीड़ित जान बचाने के लिए पास में दुकान में घुस गया। दुकान के मालिक ने समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई नहीं माना। वीडियो भी बनाने वाला कहता रहा कि छोड़ दो मर जाएगा। लेकिन दबंगों ने नहीं सुनी, उसे पीटते गए।
पुलिस की लापरवाही
सूचना पर पुलिस पहुंची तो हिंदू संगठन से नोंकझोक हो गई। पुलिस भी इस मामले में कुछ नहीं कर पाई। मामला एक सितंबर का बताया जा रहा है। आरोपियों ने उलटा युवक पर तीन सितंबर को एक महिला द्वारा छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। चंगेज खान और उसके परिजन न्याय के लिए भटक रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है।
मुस्लिम समुदाय में नाराजगी
इस घटना के बाद मुस्लिम समुदाय में काफी नाराजगी देखी जा रही है। सीओ कार्यालय पर आरोपियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है।इस मामले में प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।

Hindi News / Bareilly / पीलीभीत में मॉब लिंचिंग का दर्दनाक मामला: मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो