बरेली

यूपी के इस जिले में चल रही थी नकली खाद बनाने की फैक्ट्री, इफ़को, कृभको, रामबाण ब्रांड की हो रही थी पैकिंग

पीलीभीत में नकली खाद बनाने और बेचने का बड़ा मामला सामने आया है।

बरेलीNov 18, 2024 / 10:57 am

Avanish Pandey

पीलीभीत। पीलीभीत में नकली खाद बनाने और बेचने का बड़ा मामला सामने आया है। नकली खाद तैयार कर किसानों को ठगने की सूचना पर जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने प्रधान सहायक राजकुमार शर्मा और वरिष्ठ सहायक नवनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ रात 10 बजे गजरौला के सुहास रोड स्थित खान खाद भंडार में छापेमारी की। पुलिस टीम में एसआई मोहम्मद आरिफ, आरक्षी अमरीश और महिला आरक्षी कुसुमा शामिल थे।

छापेमारी के दौरान बंद था शटर, मिली सामग्री

छापेमारी के समय दुकान का शटर अंदर से बंद था। दुकानदार कमरूजमा को बुलाने पर शटर खोला गया। एनपीके 12:32:16 (कृभको ब्रांड) के 38 बैग (प्रति बैग 50 किग्रा), कुल मात्रा 1.900 मीट्रिक टन। इफको एनपीके के 115 खाली बैग। रामबाण एसएसपी ब्रांड के 35 खाली बैग।
खुशबू फर्टिलाइजर कैल्शियम सल्फेट के 84 बैग (प्रति बैग 50 किग्रा), कुल 4.1 मीट्रिक टन।सिलाई मशीन और अन्य रीपैकिंग सामग्री मिली।

ऐसे हो रही थी धोखाधड़ी

कमरूजमा ने स्वीकार किया कि वह कम कीमत वाले कैल्शियम सल्फेट को एनपीके कृभको ब्रांड के बैग में भरकर ऊंची कीमत पर बेच रहा था। मौके पर एनपीके बैग और कैल्शियम सल्फेट का नमूना लिया गया और जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यह कृत्य आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध है।

दिवाली से पहले पकड़ी गई थी फैक्ट्री

दिवाली से पहले बिलगंवा रोड पर भी एक नकली सीमेंट फैक्ट्री पकड़ी गई थी, जहां नामी ब्रांड के कट्टों का इस्तेमाल हो रहा था। लेकिन जांच और कार्रवाई के अभाव में मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब नकली खाद बनाने का नया मामला सामने आया है, जिसे लेकर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी ने नकली उर्वरक बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। किसानों को नकली खाद के कारण भारी नुकसान हो सकता था। अब विभागीय जांच के बाद संबंधित दोषियों पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / यूपी के इस जिले में चल रही थी नकली खाद बनाने की फैक्ट्री, इफ़को, कृभको, रामबाण ब्रांड की हो रही थी पैकिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.