बरेली

नैनीताल हाइवे पर कोहरे में भिड़ीं दर्जन भर गाड़ियां, 30 से ज्यादा लोग घायल, नर्सिंग छात्र की हालत गंभीर

भोजीपुरा थाना क्षेत्र में कोहरे के चलते 12 से अधिक वाहन आपस में भिड़ गए। जिसमें 14 से अधिक नर्सिंग के छात्र सहित तीन दर्जन से अधिक राहगीर घायल हो गए।

बरेलीNov 21, 2024 / 11:43 am

Avanish Pandey

बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में कोहरे के चलते 12 से अधिक वाहन आपस में भिड़ गए। जिसमें 14 से अधिक नर्सिंग के छात्र सहित तीन दर्जन से अधिक राहगीर घायल हो गए। गनीमत रही इस हादसे में किसी तरह की जान नहीं गई है। नर्सिंग की छात्रा पायल अग्रवाल की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस रास्ते को खुलवाने में जुट गई है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए राममूर्ति मेडिकल कॉलेज भेजा है।

गुरुवार सुबह 8 बजे एक वाहन के कारण टकराए सभी वाहन

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह 8 बजे के चलते एक कार को एक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, इसके बाद पीछे से आ रहे वाहन आपस में टकराते चले गए । जानकारी के मुताबिक घटना भोजीपुरा के जादोपुर के पास हुई है। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने राहत – बचाव का काम शुरू कर दिया। भोजीपुरा पुलिस से पहले घटना पर देवरनिया पुलिस पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की।

हादसे में घायल एक छात्रा की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि राम मूर्ति नर्सिंग होम के 14 छात्रों में से एक छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। एंबुलेंस की मदद से उसे पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है। छात्रा का नाम पायल अग्रवाल बताया जा रहा है।

सड़क से गाड़ियां हटवाने में जुटी पुलिस

भोजीपुरा और देवरनिया पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जाम की समस्या खत्म करने के लिए हाईवे पर टकराई गाड़ियों को क्रेन की मदद से साइड में करवाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी गंभीरो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। पूछताछ हा बाद में की जाएगी।

शहर में प्रतिदिन हो रहे हैं हादसे

बरेली जिले में लगातार हादसे हो रहे हैं। जिले में अलग – अलग घटनाओं में पिछले एक वर्ष में 450 से अधिक लोगों की मौत हुई है और पिछले तीन माह में 127 से लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को भी देवरनिया में हुई हादसे में 2 युवकों की मौत हुई थी और तीन लोग घायल हो गए थे।

जिले में 150 से अधिक ब्लैक स्पॉट

जिले में जहां अधिक घटनाएं हो रही ऐसे 150 से अधिक स्पॉट है। अगर इन ब्लैक स्पॉट पर संबंधित विभाग काम कर ले तो हादसों से बचा जा सकता है। भोजीपुरा इंस्पेक्टर ने बताया कि वह मौके पर है। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। मार्ग से वाहनों को हटवाया जा रहा है।

Hindi News / Bareilly / नैनीताल हाइवे पर कोहरे में भिड़ीं दर्जन भर गाड़ियां, 30 से ज्यादा लोग घायल, नर्सिंग छात्र की हालत गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.