scriptइफको आंवला में बनेगी पांच हजार गौवंश की क्षमता वाली गौशाला, गोबर से बनेगी अगरबत्ती, धूपबत्ती और दीपक, गौमूत्र का होगा ये इस्तेमाल | Patrika News
बरेली

इफको आंवला में बनेगी पांच हजार गौवंश की क्षमता वाली गौशाला, गोबर से बनेगी अगरबत्ती, धूपबत्ती और दीपक, गौमूत्र का होगा ये इस्तेमाल

आंवला स्थित इफको प्लांट में 5,000 गौवंशों की क्षमता वाले आत्मनिर्भर गौशाला मॉडल विकसित करने पर मंथन किया गया। गौशालाओं को प्राकृतिक खेती, गौमूत्र, गोबर पेंट और अन्य उत्पादों से जोड़कर आर्थिक रूप से सक्षम बनाने पर जोर दिया गया। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि इफको के अधिकारियों और पशुपालन विभाग ने सहमति जताई कि गौशालाओं को प्राकृतिक खेती, जैविक खाद, गोबर पेंट और अन्य गौ-उत्पादों से जोड़ा जाए ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। इससे गायों के रखरखाव का खर्च स्वयं गौशाला ही उठा सकेगी।

बरेलीJan 31, 2025 / 05:06 pm

Avanish Pandey

बरेली। आंवला स्थित इफको प्लांट में 5,000 गौवंशों की क्षमता वाले आत्मनिर्भर गौशाला मॉडल विकसित करने पर मंथन किया गया। गौशालाओं को प्राकृतिक खेती, गौमूत्र, गोबर पेंट और अन्य उत्पादों से जोड़कर आर्थिक रूप से सक्षम बनाने पर जोर दिया गया। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि इफको के अधिकारियों और पशुपालन विभाग ने सहमति जताई कि गौशालाओं को प्राकृतिक खेती, जैविक खाद, गोबर पेंट और अन्य गौ-उत्पादों से जोड़ा जाए ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। इससे गायों के रखरखाव का खर्च स्वयं गौशाला ही उठा सकेगी।

गौमूत्र से बायो फर्टिलाइजर और वर्मी कंपोस्ट होगा तैयार

गौशालाओं को गोबर और गौमूत्र से उत्पाद तैयार कर आत्मनिर्भर बनाना।
गोबर से धूप, अगरबत्ती, थाली, दीपक, घड़ी, फूलदान, पेन स्टैंड और अन्य घरेलू सजावटी सामान बनाने की योजना।
गौमूत्र से बायो फर्टिलाइजर और वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन कर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना।

युवाओं को मिलेगा रोजगार, गोबर से बढ़ेगी आय

इफको और पशुपालन विभाग के इस संयुक्त प्रयास से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। अब तक जो गोबर और गौमूत्र नालियों में बहा दिया जाता था, उसे संसाधित कर उपयोगी उत्पाद बनाए जाएंगे, जिससे लोगों की आय में वृद्धि होगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। बैठक में पशुपालन विभाग के विशेष सचिव देवेंद्र पांडे, इफको के सीनियर जनरल मैनेजर, पशुपालन निदेशक डॉ. जयकेश पांडे, अपर निदेशक संगीता तिवारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एडीएम (राजस्व) बरेली, एसडीएम आंवला, क्षेत्राधिकारी आंवला समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / इफको आंवला में बनेगी पांच हजार गौवंश की क्षमता वाली गौशाला, गोबर से बनेगी अगरबत्ती, धूपबत्ती और दीपक, गौमूत्र का होगा ये इस्तेमाल

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.