बरेली

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस के शाखा प्रबंधक और अकाउंटेंट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के शाखा प्रबंधक और अकाउंटेंट पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला का जब्त किया गया थ्री व्हीलर बिना सूचना दिए एक अन्य व्यक्ति को बेच दिया।

बरेलीDec 21, 2024 / 02:14 pm

Avanish Pandey

बरेली। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के शाखा प्रबंधक और अकाउंटेंट पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला का जब्त किया गया थ्री व्हीलर बिना सूचना दिए एक अन्य व्यक्ति को बेच दिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब वाहन की मालकिन को रोड टैक्स जमा करने का नोटिस मिला। पीड़िता ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद शाखा प्रबंधक, अकाउंटेंट और थ्री व्हीलर खरीदने वाले व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

बरेली शाखा से हुआ था फाइनेंस

फतेहगंज पश्चिमी के गांव उनासी निवासी गुरमुखी देवी ने 6 अक्टूबर 2011 को महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस की बरेली शाखा से थ्री व्हीलर फाइनेंस कर खरीदा था। वाहन की मासिक किस्त 5,009 रुपये तय हुई थी। गुरमुखी देवी किस्तों का भुगतान नियमित कर रही थीं। लेकिन वाहन खराब होने के कारण कुछ समय तक वह किस्तें नहीं जमा कर पाईं। फाइनेंस कंपनी ने 27 अगस्त 2013 को उनका वाहन जब्त कर लिया। जब गुरमुखी देवी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पहुंचीं तो उन्हें कहा गया कि पहले बकाया रकम चुकाने के बाद ही वाहन से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

रोड टैक्स का नोटिस और धोखाधड़ी का खुलासा

25 मई 2023 को गुरमुखी देवी को आरटीओ कार्यालय से 25,770 रुपये का रोड टैक्स जमा करने का नोटिस मिला। जब वह दोबारा फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पहुंचीं, तो उन्हें पता चला कि उनका थ्री व्हीलर बिना किसी सूचना के कटरा चांद खान निवासी अनीस को बेच दिया गया है।

कोर्ट में शिकायत और कार्रवाई

धोखाधड़ी का पता चलने पर गुरमुखी देवी ने कोर्ट में वाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक, अकाउंटेंट और वाहन खरीदने वाले अनीस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

आरोप

वाहन की किस्त न चुकाने पर कंपनी ने बिना सूचना दिए थ्री व्हीलर जब्त किया। वाहन को चोरी-छिपे दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। मालकिन को किसी प्रकार का नोटिस या जानकारी नहीं दी गई।

Hindi News / Bareilly / महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस के शाखा प्रबंधक और अकाउंटेंट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.