बरेली

शराब पीने को गिलास नहीं दिया तो व्यापारी की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

शराब के नशे में कुछ शराबी गिलास को लेकर एक दुकानदार से भिड़ गए। बुधवार रात वह धमकी देकर फरार हो गए।

बरेलीDec 12, 2024 / 02:27 pm

Avanish Pandey

बरेली। शराब के नशे में कुछ शराबी गिलास को लेकर एक दुकानदार से भिड़ गए। बुधवार रात वह धमकी देकर फरार हो गए। गुरुवार सुबह इसी बात से गुस्साए शराबियों ने दुकानदार के गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित परिवार की रिपोर्ट के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रात में दी धमकी सुबह मार दी गोली

थाना अलीगंज क्षेत्र के रोहतापुर गांव में बुधवार रात परचून दुकानदार 21 वर्षीय सत्यपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शाम को शराबियों ने शराब पीने को उससे गिलास मांगा था। मना करने पर वह उसे धमकी देकर चले गए। आरोपियों ने रात में आकर उसे गोली मार दी। मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

व्यापारी से कई बार झगड़ा कर चुके हैं आरोपी

सत्यपाल के भाई दिनेश ने बताया कि गांव निवासी खमानी और बृजपाल दबंगई दिखाते हैं। वह अक्सर उनकी दुकान से सामान ले जाते थे और रुपये देने में आनाकानी करते थे। 20 अक्तूबर को भी रुपये मांगने पर विवाद हो गया था। उल्टा खमानी ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी थी तो पहुंची पुलिस ने दुकानदार सत्यपाल व उसके भाई को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया था। इसके बाद से दोनों पक्षों में तनातनी थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / शराब पीने को गिलास नहीं दिया तो व्यापारी की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.