बरेली

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग को लेकर लिया बड़ा फैसला

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग को लेकर कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग समिति की बैठक हुई।

बरेलीJun 11, 2024 / 06:30 pm

Avanish Pandey

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग समिति की बैठक हुई।

बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग को लेकर कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग समिति की बैठक हुई। इसमें एंटी रैगिंग के संबंध में छात्र छात्राओं को जागरुक करने ,सेक्टर वाइज एंटी रैगिंग स्क्वाइड का गठन करने, विश्वविद्यालय अनुशासन समिति यूडीसी के समन्वय से (एनआरसी कमेटी ) नॉन कैंपस स्टूडेंट कमेटी एवं आउट साइड कैंपस मॉनिटरिंग सेल भी बनाने का निर्णय लिया गया।
एंटी रैगिंग दिवस और सप्ताह भी मनायेगा विश्वविद्यालय
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति कार्यालय में मंगलवार को समिति कक्ष में एंटी रैगिंग समिति की एक बैठक आहूत की गई। इसमें यूजीसी द्वारा दिए गए नवीन दिशा निर्देशों को लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा एंटी रैगिंग दिवस और सप्ताह भी विश्वविद्यालय मनायेगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है।
एंटी रैगिंग कमेटी में ये अफसर रहे मौजूद
एंटी रैगिंग के संबंध में छात्र छात्राओं में जागरुकता प्रोग्राम चलाने। एंटी रैगिंग सेल को उच्चीकृत करने ,प्रशासन के सहयोग से जरूरत के मुताबिक मीटिंग करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से एंटी रैगिंग कमेटी के उपाध्यक्ष एवं डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर पी बी सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला, प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव प्रतिनिधि विभाग ,डॉ नीरज कुमार प्रतिनिधि विभाग ,श्रीमती सुनीता यादव डिप्टी रजिस्ट्रार गैर शिक्षक प्रतिनिधि, अनिल कुमार प्रतिनिधि प्रिंट मीडिया , विशेष कुमार छात्र प्रतिनिधि एवं डॉक्टर सौरव वर्मा संयोजक एंटी रैगिंग कमेटी तथा मुख्य नियंता प्रोफेसर एके सिंह उपस्थित रहे ।

Hindi News / Bareilly / रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग को लेकर लिया बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.