बरेली

राइफल क्लब के सामने से दिनदहाड़े प्रापर्टी डीलर की कार से 25.81 लाख की टप्पेबाजी, जानें मामला

कचहरी पर रजिस्ट्री कराने गये प्रॉपर्टी डीलर की कार से अज्ञात बदमाशों ने 25.81 लाख की टप्पेबाजी कर ली। जब वह पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गाड़ी लॉक थी, लेकिन रुपयों का बैग गायब था।

बरेलीNov 27, 2024 / 06:23 pm

Avanish Pandey

बरेली। कचहरी पर रजिस्ट्री कराने गये प्रॉपर्टी डीलर की कार से अज्ञात बदमाशों ने 25.81 लाख की टप्पेबाजी कर ली। जब वह पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गाड़ी लॉक थी, लेकिन रुपयों का बैग गायब था। प्रॉपर्टी डीलर ने कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं।

कचहरी के पास राइफल क्लब के सामने की घटना

इज्जतनगर क्षेत्र के कुबेर होम्स कॉलोनी के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर राहुल भटनागर की कार से बुधवार दोपहर रुपयों से भरा बैग गायब हो गया। राहुल ने बताया कि वह कचहरी पर एक जमीन की रजिस्ट्री कराने गए हुए थे। राइफल क्लब के सामने उन्होंने कार पार्क की थी। कार में एक बैग में 25.81 लाख रुपये रखे हुए थे। जब वह रजिस्ट्री कराकर वापस लौटे तो गाड़ी से रुपयों से भरा बैग गायब था।

कार का बिना लॉक तोड़े चोरों ने उड़ा दिए रुपये

राहुल भटनागर ने बताया कि जब वह कार पर वापस लौटे तो कार के लॉक सेफ थे। चोरों ने बड़ी आसानी ने कार से रुपये गायब कर लिए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आस पास में लगे सीसीटीवी खंगालने शुरु कर दिए हैं।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

राइफल क्लब के आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरु कर दिया। कार के पास में दो लोग मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में राहुल से भी डिटेल मांगी है कि उनके साथ कौन कौन लोग थे। किनको रजिस्ट्री करानी थी। 25 लाख रुपये उनके पास कहां से आये थे। गाड़ी लाक रही तो रुपये कैसे निकल गये। इन सभी विंदुओं पर जांच की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / राइफल क्लब के सामने से दिनदहाड़े प्रापर्टी डीलर की कार से 25.81 लाख की टप्पेबाजी, जानें मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.