बरेली

20 साल पुरानी प्रेमिका ने की 60 साल के बुजुर्ग की हत्या, वजह जानकर हैरान रह जायेंगे आप

27 दिसंबर को सिरौली में हुई 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बुजुर्ग की 20 साल पुरानी प्रेमिका ने अपने नये प्रेमी के साथ मिलकर दुपट्टे से गला कसकर बुजुर्ग की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

बरेलीJan 04, 2025 / 05:55 pm

Avanish Pandey

बरेली। 27 दिसंबर को सिरौली में हुई 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बुजुर्ग की 20 साल पुरानी प्रेमिका ने अपने नये प्रेमी के साथ मिलकर दुपट्टे से गला कसकर बुजुर्ग की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

बुजुर्ग महिला के दूसरे के साथ हो गए थे संबंध, विरोध करना पड़ा भारी

सिरौली के जगन्नाथपुर निवासी 60 वर्षीय अविवाहित जानकी प्रसाद का गांव की में ही रहने वाली हीराकली नाम की महिला से बीस साल से अवैध संबंध थे। जिसके बाद बुजुर्ग महिला की पप्पू नाम के दूसरे व्यक्ति से नजदीकी हो गई। इसी अवैध संबंध का विरोध करने पर हीराकली और पप्पू ने 27 दिसंबर की रात गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर हीराकली और उसके प्रेमी पप्पू को शुक्रवार को उठाकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

घर में अकेले रहते थे बुजुर्ग, भाई के रिपोर्ट पर की गई कार्रवाई

जानकी प्रसाद (62) अविवाहित थे और खेती किसानी करके जीवन यापन करते थे। वह तीन भाईयों से अलग मां के साथ रहते थे। उनकी मां बेटी के घर गई हुई थी।27 दिसंबर की रात वह घर के बरामदे में सो रहे थे। रात करीब दो बजे उनके घर में रोशनी होती देखी गई। पड़ोसियों ने उनके भाईयों को सूचना दी। परिजनों ने जब वहां पहुंचकर देखा तो वह चारपाई पर मृत पड़े थे। देखने पर पता चला कि उनके दांत टूटे हुए थे। गले और चेहरे पर मारपीट और दबाने के निशान थे।

गला दबाकर की थी जानकी प्रसाद की हत्या

महिला ने बताया कि उसका पहले जानकी प्रसाद से बीस साल से अवैध संबंध थे। एक साल पहले उसकी गांव निवासी पप्पू से नजदीकी बढ़ गई। जिसका जानकी प्रसाद विरोध करता था। उन दोनों को भला- बुरा कहता था। इसी से नाराज होकर दोनों 27 दिसंबर की रात उसके घर पहुंचे तो वह बरामदे में सोता मिल गया। जिसकी मारपीट के बाद शाल से गला दबाकर हत्या कर दी थी।

Hindi News / Bareilly / 20 साल पुरानी प्रेमिका ने की 60 साल के बुजुर्ग की हत्या, वजह जानकर हैरान रह जायेंगे आप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.