बरेली

100 आयुष चिकित्सक गैरहाजिर, कमिश्नर ने शासन को भेजी रिपोर्ट, डीएम को कार्रवाई के निर्देश

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर बरेली मंडल के चार जिलों – बरेली, बदायूं, पीलीभीत, और शाहजहांपुर – में तैनात आयुष चिकित्सकों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया गया।

बरेलीNov 11, 2024 / 08:51 pm

Avanish Pandey

बरेली। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर बरेली मंडल के चार जिलों – बरेली, बदायूं, पीलीभीत, और शाहजहांपुर – में तैनात आयुष चिकित्सकों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया गया। मंडल के कुल 414 आयुष चिकित्सकों में से 100 अनुपस्थित पाए गए। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने अनुपस्थित चिकित्सकों की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। सभी जिलाधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

79 टीमों ने लिया जायजा

79 अधिकारियों की टीम ने अलग-अलग आयुष चिकित्सालयों में जाकर उपस्थित चिकित्सकों का सत्यापन किया। बरेली जिले में 27, बदायूं में 17, पीलीभीत में 14 और शाहजहांपुर में 21 अधिकारियों ने चिकित्सकों की उपस्थिति का निरीक्षण किया। इसमें पता चला कि बरेली में तैनात 156 में से 37 चिकित्सक, बदायूं में 75 में से 15, पीलीभीत में 91 में से 19 और शाहजहांपुर में 92 में से 19 चिकित्सक अनुपस्थित रहे।

आयुष विधाओं के आधार पर तैनाती

मंडल में चार प्रमुख विधाओं – एलोपैथी, आयुर्वेद, होम्योपैथी, और यूनानी – के अनुसार आयुष चिकित्सकों की तैनाती की गई है। बरेली में एलोपैथी के 75, आयुर्वेद के 50, होम्योपैथी के 21, और यूनानी के 10 चिकित्सक हैं। इसी प्रकार, बदायूं में एलोपैथी के 42, आयुर्वेद के 17, होम्योपैथी के 8, और यूनानी के 8 चिकित्सक हैं। पीलीभीत में एलोपैथी के 37, आयुर्वेद के 30, होम्योपैथी के 22, और यूनानी के 2 चिकित्सक, जबकि शाहजहांपुर में एलोपैथी के 36, आयुर्वेद के 41, होम्योपैथी के 12, और यूनानी के 23 चिकित्सक तैनात हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / 100 आयुष चिकित्सक गैरहाजिर, कमिश्नर ने शासन को भेजी रिपोर्ट, डीएम को कार्रवाई के निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.