जानकारी के अनुसार सोमवार रात लगभग साढ़े आठ बजे भोयल गांव में मृतक नारायण किराड़ मकान के सामने अलाव जलाकर ताप रहे थे। वहीं राजकुमार पुत्र गुलाब निवासी भोयल भी मौजूद था। किसी बात को लेकर नारायण किराड़ और राजकुमार किराड़ आपस में झगड़े पर उतारू हो गए।
यह भी पढ़ें
Kotputli Borewell Accident: कुछ ही देर में बोरवेल से बाहर आएगी 3 साल की चेतना, बोरवेल के आसपास डाला फिनायल; जलाया कपूर
राजकुमार ने आवेश में आकर नारायण किराड़ का गला दबा दिया और सिर पर हाथ में पहने लोहे के कड़े से वार कर दिया। इससे मृतक जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कस्बाथाना थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि भोयल गांव में घटना घटी जानकारी सोमवार को देर रात अस्पताल प्रबंधन से मिली। जानकारी मिलते ही राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद पहुंचे। मंगलवार को घटना स्थल पर एसपी राजकुमार चौधरी भी पहुंचे।यह है मामला
थानाधिकारी सिंह ने बताया मृतक नारायण किराड़ पुत्र अर्जुन किराड़ निवासी भोयल 55 अपने मकान के सामने अलाव जला कर ताप रहे थे वहीं हत्यारा राजकुमार पुत्र गुलाब किराड़ निवासी भोयल भी आ गया। दोनों आपस में लड़ाई पर उतारू हो गए। यह भी पढ़ें