बारां जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का मामला hospital news : बारां. जिला अस्पताल की कमान एक बार फिर बदल दी गई हैं। सहायक आचार्य मेडिसिन डॉ. नरेन्द्र मेघवाल को जिला अस्पताल का प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर ने 25 नवंबर को इनकी नियुक्ति आदेश जारी किए। इसमें कहा गया कि प्रशासनिक ²ष्टि से डॉ. नरेन्द्र कुमार मेघवाल को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के पद का कार्य संम्पादन के लिए लगाया जाता है। इसके बाद से उन्होंने पदभार ग्रहण करते हुए प्रशासनिक बैठकों में भाग लेना समेत अन्य कार्य शुरू कर दिए, लेकिन अब तक उन्हें वित्तीय शक्तियां नहीं दी गई है। अब तक वित्तीय शक्तियां निवर्तमान पीएमओ डॉ. नीरज शर्मा कनिष्ठ विशेषज्ञ (मनोरोग) के पास ही हंै। अब तक राजकीय जिला अस्पताल के वित्तीय मामलों में डॉ. शर्मा के हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं।
बड़ा टेंडर फाइनल होने के बाद आदेश जारी डॉ. शर्मा ने कुछ दिनों पहले पारिवारिक कारण बताते हुए पीएमओ के पद .पर कार्य करने असमर्थता व्यक्त कर दी थी। इसके बाद से ही पीएमओ बदलने की कवायद शुरू हो गई थी। उस समय प्लेसमेंट से बड़ी संख्या में विभिन्न पदों पर मानव संसाधन संबंधी टेंडर प्रक्रिया लम्बित थी। कुछ दिनों पहले प्लेसमेंट पर कर्मचारी लेने संबंधी करीब पौने दो करोड़ की टेंडर प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर डॉ. मेघवाल को पीएमओ की जिम्मेदारी सौंप दी। इसकी पालना भी हो गई, लेकिन अब तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिकृत नियुक्ति आदेश नहीं मिले हंै। इससे वित्तीय शक्तियां भी आहरित नहीं हुई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर इसकी सूचना भेज दी है। जल्द ही विभागीय स्तर से आदेश जारी होने की उम्मीद है।
डॉ. शर्मा ट्रैनिंग पर फिलहाल डॉ. शर्मा ट्रैनिंग पर हंै। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से इंस्टीट््यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बनारस हिन्दू यूनिवसिटी, वाराणसी में आपात स्थितियों में प्रबंधन की तैयारी विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए डॉ. नीरज शर्मा गए हुए हंै। 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में बारां समेत राजस्थान प्रदेश के बालोतरा, नोखा, अलवर, बूंदी, धौलपुर, लाडनूं, चित्तौड$गढ़ व अजमेर समेत विभिन्न जिला ओर उपजिला अस्पतालों के 14 चिकित्सक भाग लेंगे। इस संबंध में 21 नवंबर को ही निदेशक (जन स्वास्थ्य), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जयपुर से सूची स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली को भेज दी गई थी। इससे उनके लौटने के बाद ही विधिवत समस्त चार्ज संभालने की प्रक्रिया होगी।
जिला कलक्टर के आदेश पर ज्वॉइन तो कर लिया है। अनुमोदन ओर डीडी पावर के लिए सरकार को पत्र भेजा हुआ है। जब तक आदेश नहीं मिलते है डॉ. नीरज के पास ही डीडी चार्ज है। वह अभी 7 दिसंबर तक तो ट्रैनिंग में है। फिर भी उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार मरीजों के हित में जरूरी अन्य सभी कार्य प्रभावी ढंग से किए जा रहे है।
डॉ. नरेन्द्र मेघवाल, पीएमओ जिला अस्पताल