बारां

पीला पंजा : अवैध प्लानिंग में पालिका की भूमि पर किए कब्जे को हटाया

वैध कालोनियों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी जाएगी। वहां अतिक्रमण से रिक्त हुई भूमि में भूखंड काटे जाएंगे।

बारांJan 10, 2025 / 11:58 am

mukesh gour

वैध कालोनियों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी जाएगी। वहां अतिक्रमण से रिक्त हुई भूमि में भूखंड काटे जाएंगे।

मांगरोल. नगरपालिका ने अतिक्रमण कर अवैध प्लानिंग काटने वाले लोगों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। गुरुवार को यहां पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

राजस्थान पत्रिका ने उठाया मामला

राजस्थान पत्रिका ने 29 दिसम्बर को अवैध कालोनियां हो रही विकसित, खेती की जमीनों के दाम दस गुना उछले शीर्षक से फोटो सहित खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसमें पालिका द्वारा अवैध प्लानिंग पर कार्रवाई शून्य होने व इससे हो रहे राजस्व के घाटे के बारे में चेताया था। इसके बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया। गुरुवार को जेसीबी की सहायता से डेढ़ दर्जन कर्मचारियों का लवाजमा अधिशासी अधिकारी नरेश राठौर के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी धनप्रकाश गालव, पर्वत, राजू गोचर के साथ बमोरी रोड पर पहुंचे।
यहां पर खदानों के रास्ते से बमोरी रोड तक अवैध प्लानिंग काटकर नगरपालिका के स्वामित्व की 12 बीघा भूमि को कब्जे में कर रास्ता निकाल लिया गया था। इसे ध्वस्त किया गया। तीन कच्चे मकान भी ध्वस्त किए। नगरपालिका की भूमि में झाड़ लगाकर अतिक्रमण करने वाली जगह पर भी सफाई कर नगरपालिका का बोर्ड चस्पा कर दिया। इसके साथ ही गाडिया लुहारों के लिए इस भूमि के पास नगरपालिका ने पट्टे दिए थे। इस पर भी अतिक्रमण कर लिया गया था। इसे भी हटाया गया। अब यहां प्रधानमंत्री योजना के तहत गाडिय़ा लुहार अपने घर का सपना देखने में कामयाब हो सकेंगे। अधिशासी अधिकारी नरेश राठौर ने बताया कि अवैध कालोनियों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी जाएगी। वहां अतिक्रमण से रिक्त हुई भूमि में भूखंड काटे जाएंगे।

Hindi News / Baran / पीला पंजा : अवैध प्लानिंग में पालिका की भूमि पर किए कब्जे को हटाया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.