बारां

पैर फिसलने से बाणगंगा में बही महिला को बचाया

बाणगंगा नदी में गुरुवार शाम एक महिला पैर फिसलने से बह गई। प्रशासन व ग्रामीणों की सहायता से उसे सकुशल नदी से निकाल लिया गया।

बारांSep 13, 2024 / 12:20 am

mukesh gour

बाणगंगा नदी में गुरुवार शाम एक महिला पैर फिसलने से बह गई। प्रशासन व ग्रामीणों की सहायता से उसे सकुशल नदी से निकाल लिया गया।

आधे घंटे तक चट्टान पर खड़ी रही महिला

good news : बमोरीकलां. बाणगंगा नदी में गुरुवार शाम एक महिला पैर फिसलने से बह गई। प्रशासन व ग्रामीणों की सहायता से उसे सकुशल नदी से निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार रामप्यारी 55 साल शाम को जगदीश मंदिर के समीप पैर फिसल जाने से बह गई। नदी में पानी की तेज आवक थी। कुछ ही दूरी पर नयी पुलिया से गुजरने वालों ने जब महिला को बहते हुए देखा तो चौकी पर तैनात जवानों को सूचना दी। घटना से आधे किलोमीटर दूरी पर पानी के तेज बहाव के साथ महिला बहती जा रही थी। बीच नदी में विलायती बबूल को उसने पकड़ लिया। आधे घण्टे से भी ज्यादा समय तक पानी के तेज बहाव में चट्टान के सहारे खड़ी रही। वार्डपंच पृथ्वीङ्क्षसह, साहिल, आरिफ, बलराम सहरिया, मुकेश सुमन साहस दिखाते हुए नदी के तेज बहाव में अपनी जान जोखिम में डालते हुए महिला के पास तैरकर पहुंच गए। महिला को रस्से व ट््यूब की सहायता से सकुशल बाहर निकाला गया। बचाव कार्य में लगभग 50 मिनट लगे।
मौके पर पहुचा प्रशासन

इस घटना के कुछ ही समय बाद कार्यवाहक उपखंड अधिकारी शम्भूदयाल मित्तल, थानाधिकारी महेंद्र कुमार मीणा, कानूनगो सादिक अंसारी सहित थाने के जवान पहुंच गए थे। प्रशासन ने महिला का मेडिकल चैकअप करवा कर पुलिसचौकी पर परिजनों के सुपर्द किया।
युवकों को पुरस्कार

अपनी जान की परवाह किए बिना महिला को नदी के तेज बहाव से सकुशल निकाल कर लाने पर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी शम्भूदयाल मित्तल ने पांच सौ रुपये देकर सम्मानित किया।

Hindi News / Baran / पैर फिसलने से बाणगंगा में बही महिला को बचाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.