घटना के विरोध में मछुआ महासंघ ने आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बापचा थानाधिकारी बुद्धराम जाट ने बताया कि तीन माह पूर्व खुरई निवासी करणसिंह केवट की पत्नी को इसी गांव में रहने वाला मनोज यादव भगाकर ले गया था। जिस पर पुलिस ने सात सितंबर को रिपोर्ट दर्ज की और 13 सितंबर को विवाहिता को दस्तयाब कर लिया।
यह भी पढ़ें
Kota: शादी के लिए मना किया तो गुस्साए युवक ने घर आकर कर दिया चाकू से हमला, चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर पहुंचे मोहल्ले वाले
इसके बाद भी विवाहिता अपने बच्चे के छोड़कर प्रेमी मनोज संग चली गई। इस बीच प्रेमी मनोज यादव विवाहिता के साथ गेहूंखेड़ी गांव में अपने जीजा कल्लू यादव के पास रहने लगा। 22 दिसम्बर को करणसिंह ने गेहूंखेड़ी पहुंचकर कल्लू यादव से मनोज व उसकी पत्नी को गांव में रखने का विरोध जताया तो कल्लू व मनोज ने करणसिंह के साथ मारपीट कर ड़ाली। पुलिस ने करणसिंह के परिवाद पर मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया। जीजा कल्लू यादव फरार हो गया। वहीं, मछुआ महांसघ के प्रदेशाध्यक्ष रामकल्याण कश्यप ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।