वहीं पूर्वी राजस्थान में 11 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश 11-12-13 सितंबर को होने की प्रबल संभावना है। हालांकि बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने और सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
ऐसा रहा मौसम
राजस्थान में सर्वाधिक बारिश डूंगरपुर के फलोज में 100 मि.मी. दर्ज की गई और सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।जिला-स्टेशन-दर्ज बारिश(मि.मी.)
डुंगरपुर – फलोज – 100 – रिमार्कसवाईमाधोपुर – चौथ का बरवाड़ा – 94 – भारी बारिश
करौली – श्रीमहावीरजी – 80 – भारी बारिश
सिरोही – माउंटआबू – 79 – भारी बारिश
बारां – अंता – 76- भारी बारिश
सिरोही – माउंटआबू तहसील – 75 – भारी बारिश
सिरोही – सिरोही – 70 – भारी बारिश
बारां – किशनगंज – 68 – भारी बारिश
दौसा – दौसा – 65 – भारी बारिश