scriptRajasthan Weather: 11-12-13 सितंबर को अतिभारी बारिश की प्रबल संभावना, जानें IMD की Latest Weather Report | Wellmark Low Pressure Cause Torrential Rain In Next 120 Hours Check IMD Weather Report | Patrika News
बारां

Rajasthan Weather: 11-12-13 सितंबर को अतिभारी बारिश की प्रबल संभावना, जानें IMD की Latest Weather Report

IMD पूर्वी राजस्थान में 11 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश 11-12-13 सितंबर को होने की प्रबल संभावना है।

बारांOct 24, 2024 / 10:35 pm

Akshita Deora

Rajasthan Weather: बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन आज उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर पहुंच चुका है। इसके प.उ.प. दिशा (WNW) की ओर आगे बढ़ने और आज शाम तक कमजोर होकर वेलमार्क लो प्रेशर बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने और भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के अनेक भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
वहीं पूर्वी राजस्थान में 11 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश 11-12-13 सितंबर को होने की प्रबल संभावना है। हालांकि बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने और सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

ऐसा रहा मौसम

राजस्थान में सर्वाधिक बारिश डूंगरपुर के फलोज में 100 मि.मी. दर्ज की गई और सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जिला-स्टेशन-दर्ज बारिश(मि.मी.)

डुंगरपुर – फलोज – 100 – रिमार्क
सवाईमाधोपुर – चौथ का बरवाड़ा – 94 – भारी बारिश
करौली – श्रीमहावीरजी – 80 – भारी बारिश
सिरोही – माउंटआबू – 79 – भारी बारिश
बारां – अंता – 76- भारी बारिश
सिरोही – माउंटआबू तहसील – 75 – भारी बारिश
सिरोही – सिरोही – 70 – भारी बारिश
बारां – किशनगंज – 68 – भारी बारिश
दौसा – दौसा – 65 – भारी बारिश

Hindi News / Baran / Rajasthan Weather: 11-12-13 सितंबर को अतिभारी बारिश की प्रबल संभावना, जानें IMD की Latest Weather Report

ट्रेंडिंग वीडियो