बारां

फिर पलटेगा मौसम, बारिश और शीतलहर बढ़ा सकती है परेशानी, 25 के बाद से सर्दी में तेजी

आने वाले दिनों में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पडऩे वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम में कई और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

बारांDec 23, 2024 / 11:35 am

mukesh gour

आने वाले दिनों में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पडऩे वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम में कई और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

बारां. शहर समेत जिलेभर में सर्दी का प्रकोप जारी है। हालांकि दिन के समय सर्दी से थोड़ी राहत मिली हुई है। लेकिन शाम होते ही वापस सर्दी का प्रकोप बढ़ जाता है। वहीं खुले क्षेत्र में भी सर्दी का अधिक प्रकोप बना हुआ है। रात्रि को खेतों में पानी पिलाई के दौरान किसानों को सर्दी से परेशानी उठानी पड़ रही है। शनिवार रात्रि को 3 बजे से सुबह 7 बजे तक 13 डिग्री तापमान बना रहा। वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहा।
फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हाड़ौती सहित जिले में 25 दिसंबर के बाद मौसम तेजी से करवट लेगा। इस बदलाव के कारण इस मौसम की पहली मावठ के आसार बन रहे हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। कहीं-कहीं पर तो ओले गिरने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने 25 दिसंबर से आगे 96 घंटों के लिए चेतावनी जारी कर दी है।दिसंबर के आखिरी दिनों में बारिश होने की संभावना है।
शुष्क रहा मौसम, देर तक छाया रहा कोहरा

फिलहाल कुछ दिनों से जिले में मौसम शुष्क है। रविवार सुबह जिले के कई इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया रहा। जिले में सबसे न्यूनतम तापमान 9 डिग्री अंता में दर्ज किया गया। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से हवा में नमी बढऩे से कोहरे का असर तेज हो गया है। हवाओं में नमी बढऩे लगी है। इससे आने वाले दिनों में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पडऩे वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम में कई और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दिसंबर के आखिरी दिनों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज होने की संभावना है, इससे सर्दी और बढ़ जाएगी।
दृश्यता कम होने से सतर्क रहने की सलाह

जिले के कई इलाकों में रविवार की सुबह कोहरे से ढंकी रही। ऐसे में कई गांवों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से हाइवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और वाहन चालकों को हैडलाइट जलाकर चलना पड़ा। इस दौरान गलन का एहसास भी बना रहा, इससे लोगों को ठंड का अधिक एहसास हुआ। कोहरे की स्थिति के कारण लोगों को सावधानी से चलने और वाहन चलाने की सलाह दी जा रही है। रविवार को सूरज निकलने के बाद कोहरे का असर कम हुआ, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली। लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। सर्दी बढऩे के साथ प्रशासन ने लोगों को ठंड से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। स्थानीय लोग चाय, गर्म पेय पदार्थ और अलाव के सहारे सर्दी का मुकाबला कर रहे हैं।

Hindi News / Baran / फिर पलटेगा मौसम, बारिश और शीतलहर बढ़ा सकती है परेशानी, 25 के बाद से सर्दी में तेजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.