यह भी पढ़ें
छोटी को बचाने के चक्कर में बड़ी भी डूबी, दो सगी बहनों की मौत से मचा कोहराम
चालक ने किया था भागने का प्रयास
पुलिस ने बताया कि रामकल्याण मीणा (70) व उसकी पत्नी कजोड़ी बाई (65) निवासी उमेदगंज (नृसिंहपुरा की झौपडिय़ा) थाना अटरू से एक बाइक पर सवार होकर बारां कृषि उपजमंडी आ रहे थे। मंडोला के समीप पीछे से तेज रतार में आ रहे एक बल्गर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों बल्गर के नीचे आकर कूचल गए। हादसे के बाद भी बल्गर चालक ने टैंकर लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन इसी समय वहां से गुजर रहे शहर के सब्जीमंडी क्षेत्र निवासी पप्पू शर्मा व अन्य राहगीरों ने उसे रोक लिया। बाद में पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मौके पर दोनो ओर राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। लोगों ने मदद कर शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यह भी पढ़ें