बारां

ट्रेन की चपेट में आने से मौत, परिजनों को सौंपा शव ,अन्ता के भोज्याखेड़ी गांव में भी रहता था

ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

बारांAug 24, 2018 / 05:01 pm

Shivbhan Sharan Singh

pattigiri

बारां. यहां कोटा रेलवे लाइन पर निकटवर्ती नलका फाटक के समीप बुधवार रात ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी कालूराम वर्मा व जिला चिकित्सालय पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल सुकेश चौधरी ने बताया कि रात को बारां रेलवे स्टेशन मास्टर राजेन्द्र मीणा ने नलका फाटक से सुन्दलक की ओर रेलवे ट्रेक के समीप अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना दी। इस के बाद कोतवाली पुलिस ने
मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। मृतक की शिनाख्त उसके भतीजे अनिल मेघवाल ने रामकिशन मेघवाल (52) निवासी नलका हाल भोज्याखेड़ी (अन्ता) के रूप में की। बाद में पोस्टमार्टम करा शव
भतीजे अनिल को सौंप दिया तथा संदिग्ध अवस्था में
मृत्यु मानते हुए मृग दर्ज कर जांच शुरू की है।
ट्रक चालक गिरफ्तार
छबड़ा. थर्मल से स्क्रेप गबन के आरोपी फरार ट्रक चालक को बापचा पुलिस ने गुरुवार को गिरफतार कर लिया। थानाधिकारी के अनुसार छबड़ा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट से एक कंपनी के स्क्रेप के गबन व धोखाधड़ी के मामले में छबड़ा निवासी महेंद्र मीणा फरार चल रहा था। उसे गुरुवार को गिरफतार कर लिया गया।
शिक्षिका को 6 वर्ष बाद मिला स्थाईकरण आदेश
छबड़ा. समाज सेवा से सरोकार रखने वाले स्थानीय जन उपभोक्ता जन अधिकार जागरण मंच के माध्यम से ब्लॉक छबड़ा में कार्यरत एक शिक्षिका का 6 वर्ष पुराना स्थाईकरण आदेश जारी होने से शिक्षिका को राहत मिली है । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महेशपुरा में कार्यरत शिक्षिका चेतना स्वर्णकार ने बताया कि उसकी नियुक्ति वर्ष 2012 में दो वर्षीय परिवीक्षाकाल पर शिक्षिका के पद पर हुई थी,वर्ष 2014-15 में परिवीक्षाकाल पूर्ण किये जाने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा उसका स्थाईकरण आदेश जारी नही किए। विभागीय उदासीनता के चलते इस मामले को लेकर उसने अपनी वेदना दो माह पूर्व जन उपभोक्ता जन अधिकार जन जागरण मंच के समक्ष रखी थी । मंच के अध्यक्ष आरसी गुप्ता ने बताया कि पीडित शिक्षिका की वेदना को मंच द्वारा गंभीरता से लेकर प्रकरण का निस्तारण करने के लिए मंच प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बारां से संपर्क किया । जिला परिषद बारां द्वारा त्वरित कार्यवाही कर शिक्षिका का स्थायीकरण आदेश जारी करवा दिया गया। वर्तमान में शिक्षिका के प्रसूति अवकाश पर रहने से मंच के पदाधिकारियों द्वारा स्थाईकरण आदेश उन्हें उनके कोटा निवास पर जाकर सुपुर्द किया तो शिक्षिका के परिवार में खुशियां छा गईं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Baran / ट्रेन की चपेट में आने से मौत, परिजनों को सौंपा शव ,अन्ता के भोज्याखेड़ी गांव में भी रहता था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.