बारां

शातिरों ने सीसीटीवी कैमरे घुमाकर उड़ाए 28 लाख के बर्तन और जेवर

आधी रात बाद तकरीबन ढाई से तीन बजे चोरों ने प्रतिष्ठान के शटर को तोडकऱ अंदर प्रवेश किया। इसके बाद वे दुकान से 23 किलो चांदी व 100 ग्राम सोने के आभूषण चुराकर भाग निकले।

बारांDec 20, 2024 / 05:59 pm

mukesh gour

आधी रात बाद तकरीबन ढाई से तीन बजे चोरों ने प्रतिष्ठान के शटर को तोडकऱ अंदर प्रवेश किया। इसके बाद वे दुकान से 23 किलो चांदी व 100 ग्राम सोने के आभूषण चुराकर भाग निकले।

ज्वैलरी शॉप से 23 किलो चांदी व 100 ग्राम सोने के आभूषण चोरी

किशनगंज. कस्बे में बुधवार देर रात एक ज्वैलरी शॉप से चोरों ने चोरी की वारदात कर दी। शातिरों ने सीसीटीवी कैमरों को विपरीत दिशा में घुमाकर दुकान का शटर तोड़ा। इसके बाद अंदर घुसकर 23 किलो चांदी के बर्तन और 100 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार माल की कीमत करीब 28 लाख बताई जा रही है।
यह है मामला

किशनगंज थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि किशनगंज निवासी प्रेम कुमार सोनी जो निजी आवास अदालत क्षेत्र के पास स्वर्णकार का कार्य करते हैं। गुरुवार को उन्होंने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार बुधवार आधी रात बाद तकरीबन ढाई से तीन बजे चोरों ने प्रतिष्ठान के शटर को तोडकऱ अंदर प्रवेश किया। इसके बाद वे दुकान से 23 किलो चांदी व 100 ग्राम सोने के आभूषण चुराकर भाग निकले। घर के सदस्यों को जब इसका पता चला तो उन्होंने चोरों का पीछा किया गया, परंतु वे अंधेरे का लाभ उठाकर चंपत हो गए। पीडि़त प्रेम कुमार सोनी ने थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे

सूचना मिलते ही डिप्टी व एडीशनल एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए। पुलिस फोरेंसिक व अन्य तथ्य जुटाकर मामले की जांच में लगी है। अज्ञात चोरों की तलाश जारी है।सोनी ने बताया कि चोरों ने दुकान के दाएं और बाएं दिशा में लगाए हुए सीसीटीवी कैमरे को भी घुमा दिया। पुलिस को दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

Hindi News / Baran / शातिरों ने सीसीटीवी कैमरे घुमाकर उड़ाए 28 लाख के बर्तन और जेवर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.