बारां

दो महीने पहले होगी परीक्षा, स्टूडेंट्स को प्रवेश मिलने में होगी आसानी

इनमें 10वीं के 53501 और 12वीं के 49503 स्टूडेंट््स है। स्टूडेंट््स आरएसओएस की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

2 min read
Apr 15, 2025
इनमें 10वीं के 53501 और 12वीं के 49503 स्टूडेंट््स है। स्टूडेंट््स आरएसओएस की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

अंता. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 21 अप्रैल से 16 मई तक आयोजित होगी। पिछले साल के मुकाबले यह परीक्षाएं 2 महीने पहले आयोजित करवाई जा रही हैं। इससे स्टूडेंट्स का परिणाम जल्दी आ सकेगा। पिछले साल यह परीक्षाएं 25 जून से 25 जुलाई तक हुई थी। परिणाम 10 सितंबर को आया था। इस बार परीक्षाएं जल्दी होने से जून अंत तक परिणाम आने की उम्मीद है। इस बार स्टेट ओपन स्कूल की दोनों परीक्षाओं में कुल 1,03,004 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें 10वीं के 53501 और 12वीं के 49503 स्टूडेंट्स है। स्टूडेंट्स आरएसओएस की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ अपना एक फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक है।

दसवीं-बाहरवीं का परीक्षा कार्यक्रम

कक्षा दसवीं की 21 अप्रैल को ङ्क्षसधी/पंजाबी, 22 को राजस्थानी, 23 अंग्रेजी, 24 को मनोविज्ञान, 25 को गणित, दो मई को उर्दू, 6 को ङ्क्षहदी, 7 को चित्रकला, 8 को संस्कृत, 9 भारतीय संस्कृति एवं विरासत, 10 को अर्धशास्त्र, 12 को डांटा एंट्री कार्य, 13 को गृह विज्ञान, 14 को व्यवसाय अध्धयन, 15 को सामाजिक विज्ञान व 16 मई को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा का समय दोपहर एक से शाम चार बजे तक रहेगा। ऐसे ही कक्षा 12वीं की परीक्षा 21 अप्रैल को ङ्क्षहदी, 22 को गृह विज्ञान, 23 को इतिहास, 24 को समाजशास्त्र, 25 को अग्रेजी, 26 को कंप्यूटर विज्ञान, 28 को भूगोल, 30 को जीव विज्ञान, 01 मई को डाटा एंट्री कार्य, 2 को संस्कृत, 3 मनोविज्ञान, 5 को राजनीति विज्ञान, 6 को गणित, 7 को अर्धशास्त्र, 8 को चित्रकला, 9 को व्यवसाय अध्ययन, 10 को अंग्रेजी साहित्य/हिंदी साहित्य, 12 को हिंदी साहित्य, 13 को लेखाशास्त्र, 14 को पर्यावरण विज्ञान, 15 को रसायन विज्ञान/कृषि रसायन विज्ञान और 16 मई को भौतिकी विषय की परीक्षा होगी। 10 मई को अंग्रेजी साहित्य व 12 मई को ङ्क्षसधी साहित्य की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। अन्य विषयों की परीक्षा दोपहर एक से शाम चार बजे तक होगी।

स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 21 अप्रैल से 16 में तक आयोजित होगी। यह विगत वर्षों के मुकाबले दो महीने पहले आयोजित होने जा रही है। इससे विद्यार्थियों का समय पर परीक्षा परिणाम घोषित होगा। इससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों के पास बहुत से विकल्प रहेंगे। परीक्षा परिणाम में देरी से आने के कारण विद्यार्थियों को पूर्व में बहुत से उच्च शिक्षण संस्थान में प्रवेश से वंचित रहना पड़ता था।

ममता चौधरी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अंता

Published on:
15 Apr 2025 01:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर