बारां

Baran News: साथी अध्यापक को बस में बैठाने जा रहे शिक्षक को पार्सल कंटेनर ने कुचला, मौके पर तोड़ा दम; चालक फरार

Baran Accident News: मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से शव को मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया।

बारांJan 08, 2025 / 08:57 am

Alfiya Khan

Baran News: अंता। नेशनल हाइवे 27 पर मंगलवार को स्कूल से पढ़ाकर लौटने के दौरान साथी अध्यापक को बाइक से बस में छोड़ने गए अध्यापक को पार्सल कंटेनर ने टक्कर मार दी। इससे अध्यापक की वहीं मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ड्राइवर कंटेनर को लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से शव को मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार मृतक अध्यापक राजेंद्र मीणा (38) निवासी कुश्याकुंडला तहसील मांगरोल हाल मुकाम अंता खजुराना गांव के राजकीय विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत था। स्कूल की छुट्टी के बाद रोज की तरह घर लौटते के दौरान साथी अध्यापक को बस तक छोड़ने के लिए हाइवे पर गया था।
यह भी पढ़ें

मातम में बदली खुशियां, जन्मदिन मनाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत; घर में पसरा मातम

इस दौरान कोटा की ओर से आ रहे पार्सल कंटेनर ने बंबोरी तिराहे के समीप शिक्षक को टक्कर मार दी। इस दौरान घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर अंता पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को एंबुलेंस की सहायता से अंता उप जिला चिकित्सालय लाया गया।
यह भी पढ़ें

रिश्तों का कत्ल, क्लेम उठाने के लिए पिता व भाई ने रची खौफनाक साजिश; युवक को उतारा मौत के घाट

बस स्टैंड नहीं होने से लोगों को परेशानी

कोटा और बारां के बीच में बसे हुए अंता में कई वर्षों से बस स्टैंड नहीं है। ऐसे में लोगों को बस पकड़ने हाइवे तक जाना पड़ता है। मृतक राजेंद्र मीणा अध्यापक अपने साथी को स्कूल से नेशनल हाइवे 27 तक बस में छोड़ने गया था। इसी दौरान पार्सल कंटेनर के टक्कर मारने अध्यापक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

भरतपुर में जमीन विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, फिल्मी अंदाज में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां; मोटर गैराज में लगाई आग

Hindi News / Baran / Baran News: साथी अध्यापक को बस में बैठाने जा रहे शिक्षक को पार्सल कंटेनर ने कुचला, मौके पर तोड़ा दम; चालक फरार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.