बारां

आगर के सरकारी स्कूल का हाल, शिक्षक मोबाइल में व्यस्त, बच्चे खेलकूद में थे मस्त

कस्बाथाना इलाके के आगर विद्यालय में हवा हुए शिक्षामंत्री के आदेश, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल

बारांDec 10, 2024 / 12:17 pm

mukesh gour

कस्बाथाना इलाके के आगर विद्यालय में हवा हुए शिक्षामंत्री के आदेश, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल

कस्बाथाना. इलाके के आगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को शिक्षा मंत्री के आदेशों की अवहेलना कर नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आई। दरअसल, सोमवार को आगर विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षाएं चल रही हैं। इस दौरान एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाए खुद मोबाइल फोन हाथ में लिए देखने में लगे हैं। ग्रामीणों ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ स$ख्त कार्रवाई की मांग की है।
ऐसे कैसे होगी पढ़ाई, जब ये ही गंभीर नहीं

प्रदेश सरकार विद्यालयों की शिक्षा का स्तर उठाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है, लेकिन जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से सरकार के प्रयास पर पानी फिर जा रहा है। कहीं शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं, तो कहीं कमरों में बैठकर मोबाइल चला रहे हैं। ऐसे में बेहतर शिक्षा प्रणाली की कैसे उम्मीद की जा सकती।
यह है मामला

मामला इलाके के आगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। सोमवार को विद्यालय में शिक्षक मोबाइल चलाने में व्यस्त मिले। इसी बीच स्कूल के बच्चे धमाचौकड़ी मचा रहे थे। कहते हैं विद्या के मंदिर में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ शिष्टाचार भी सिखाया जाता है. पर जो तस्वीर उभर कर सामने आ रही है, वह तो यही कहती है कि शिक्षा का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है।
मामले की जानकारी मीडिया से प्राप्त हुई। फोटो और वीडियो भी सामने आई हैं। जो दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो शिक्षक मोबाइल लाते हैं, उनको पाबंद किया जाएगा कि पढ़ाई के दौरान मोबाइल इस्तेमाल न करें।
पीयूष शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, बारां

Hindi News / Baran / आगर के सरकारी स्कूल का हाल, शिक्षक मोबाइल में व्यस्त, बच्चे खेलकूद में थे मस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.