इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, छबड़ा पुलिस उपाधीक्षक जयप्रकाश अटल, कवाई थानाप्रभारी विनोद बैरवा एव अटरु एएसआई महेश मेहता मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने प्रतिनिधित्व मंडल में शामिल सरपंच गिरिराज नागर, एससी एसटी मोर्चा के पूर्व प्रदेश सदस्य हजारीलाल खरारा,हंसराज सिंघल, सूरजमल मीणा,प्रदीप भार्गव ,मनोज वैष्णव आदि से वार्ता कर कुछ मोहलत मांगी। इसके बाद एसपी ने आदेश जारी कर कांस्टेबल को लाइन हाजिर और थाना अधिकारी को यातायात थाने में लगा दिया।
यह भी पढ़ें
Holiday: खुशखबरी! 13-14-15-16 सितंबर को रहेगा अवकाश, स्कूल-बैंक-कॉलेज-दफ्तर सब रहेंगे बंद
यह था मामला
संघ कार्यकर्ता नरेश अग्रवाल रविवार शाम दोस्तों के साथ बालूखाळ रोड पर टहलने गया था। इस बीच उसके कुछ दोस्त आगे निकल गए। आगे ही कॉस्टेबल मिथुन सहरिया सिविल ड्रेस में चल रहा था। इसे नरेश ने अपना दोस्त समझ भूलवश सिर पर थपकी मार दी। इस पर कांस्टेबल मिथुन ने युवक को थाने में लाकर मारपीट की। उसे थाने में बिठा लिया। रविवार रात सरपंच गिरिराज नागर के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस ने नरेश को जमानत मुचलके पर छोड़ दिया था। यह भी पढ़ें
IMD ने कर दी लेटेस्ट भविष्यवाणी, इस दिन विदा होगा मानसून, बारिश तोड़ेगी रिकॉर्ड!
सब इंस्पेंक्टर हरलाल को मोठपुर थाना प्रभारी से हटाकर बारां में यातायात शाखा प्रभारी लगाया गया है। यातायात शाखा प्रभारी मांगीलाल सुमन को उनके स्थान पर थानाप्रभारी नियुक्त किया गया है। कांस्टेबल मिथुन सहरिया को लाइन हाजिर किया गया है। राजकुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक