बारां

सख्त कार्रवाई करें, नहीं तो कस्बा बंद, सर्व समाज ने किया प्रदर्शन

कस्बे में गुरुवार को एक युवक द्वारा अंकुश पोटर को चाकूबाजी कर घायल करने के मामले में सर्व हिन्दू समाज के लोगों में आक्रोश है। घटना के एक दिन बाद पुलिस ने अजमेर से आरोपी को डिटेन कर लिया।

बारांDec 21, 2024 / 12:52 pm

mukesh gour

कस्बे में गुरुवार को एक युवक द्वारा अंकुश पोटर को चाकूबाजी कर घायल करने के मामले में सर्व हिन्दू समाज के लोगों में आक्रोश है। घटना के एक दिन बाद पुलिस ने अजमेर से आरोपी को डिटेन कर लिया।

सीसवाली. कस्बे में गुरुवार को एक युवक द्वारा अंकुश पोटर को चाकूबाजी कर घायल करने के मामले में सर्व हिन्दू समाज के लोगों में आक्रोश है। घटना के एक दिन बाद पुलिस ने अजमेर से आरोपी को डिटेन कर लिया। कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को सर्व हिन्दू समाज के लोग कुम्हारिया महाराज की कुटिया में एकत्रित हुए। यहां वे वे आक्रोश रैली के रूप में उपतहसील पहुंचे। यहां कलक्टर के नाम शम्भूदयाल मितल तहसीलदार मांगरोल को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया कि कस्बे के गुरुवार को सुबह 11 बजे के लगभग बालाजी की टेक के पास मुस्लिम बस्ती में मुस्लिम युवक ने अंकुश पोटर को मोबाइल पर मैसेज करके बुलाया। इसके बाद आरोपी ने उस पर लाठी व चाकू से वार किए और फरार हो गया। घायल का कोटा में उपचार चल रहा है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि कड़ी कार्रवाई नहीं की तो शनिवार से कस्बा बंद रखा जाएगा। ज्ञापन देने वालों में भाजपा के रामशंकर वैष्णव, दिनेश सोनी, मोरध्वज मीणा, सतीश नेनीवाल, विहिप के शिवप्रसाद खण्डेलवाल, जगदीश नागर, रामकल्याण मीणा आदि मौजूद रहे। उपतहसील कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों को बाबूलाल मीणा थानाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस ने अपराधी को अजमेर से डिटेन कर लिया है। अनुसंधान के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Hindi News / Baran / सख्त कार्रवाई करें, नहीं तो कस्बा बंद, सर्व समाज ने किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.