बारां

Rajasthan News : बिजली कटौती के बाद यहां के लोगों को सताने लगी ये नई परेशानी, अफसरों ने भी खड़े किए हाथ

Rajasthan News : शहर में सुबह पेयजल आपूर्ति शुरू करने के साथ ही आधा घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। इसके अलावा जलापूर्ति के समय ही आए दिन घोषित अघोषित रूप से बिजली गुल हो रही है।

बारांFeb 06, 2024 / 02:49 pm

Omprakash Dhaka

water

Baran News : अरसे से सुबह पेयजल आपूर्ति शुरू करने के साथ ही आधा घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। इसके अलावा जलापूर्ति के समय ही आए दिन घोषित अघोषित रूप से बिजली गुल हो रही है। इस दौरान लोगों को विशेष रूप से पेयजल का बंदोबस्त करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से न तो जलापूर्ति समयावधि बढ़ाई जा रही है और न ही जलापूर्ति के समय निर्बाद विद्युत वितरण व्यवस्था के लिए स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। अब सोमवार सुबह जलापूर्ति के समय बिजली बंद रहने के लिए ओस की बूंदों से लाइन में नमी आने को कारण बताया जा रहा है।

 

 


शहर में सर्दी के इन दिनों में सुबह 7 से 8 बजे तक जलापूर्ति की जा रही है। इसके अलावा यहां वर्षों पुरानी व्यवस्था के तहत जलापूर्ति शुरू करने के समय 7 से 7.30 तक आधा घंटे बिना मोटर से पानी भरने वाले टेल क्षेत्र के लिए बिजली बंद की जाती है। इसके बाद 7.30 बजे बिजली आपूर्ति शुरू की जाती है तो ऊंचाई वाले इलाके के लोग मोटर चलाकर पानी का बंदोबस्त करते हैं। 25 जनवरी को 7.30 से 8.30 बजे तक बिजली कटौती के आदेश पर कटौती कराई गई थी। इससे 7 से 8.30 तक डेढ़ घंटे बिजली बंद रही थी। उस दिन भी लोगों को पेयजल के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

 

यह भी पढ़ें

हाइब्रिड और ई-वाहनों को अपनाने वाले राज्यों में असम टॉप पर, राजस्थान का ‘नंबर’ जानकर चौंक जाएंगे !

 

 


निगम सूत्रों ने बताया कि विद्युत कटौती किए जाने के लिए अधीक्षण अभियंता सप्लाई एण्ड मैनेजमेंट (एस एण्ड एम) की ओर से ऐन सवेरे जिला अधिकारियों को मोबाइल पर संदेश दिया जाता है। अक्सर सुबह 7 बजे के आसपास कटौती के आदेश होते हैं। 25 जनवरी को इस तरह मोबाइल पर मिले आदेशों की पालना में 5000 से अधिक आबादी वाले कस्बों और गांवों में सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक और जिला मुख्यालय पर सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक कटौती की गई थी। इसी तरह के आदेश पर सोमवार सुबह 7 से 7.30 बजे तक कटौती की गई, लेकिन 7.30 के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई। 8 बजे तक जलापूर्ति का समय होने से लोग टकटकी लगाए रहे। अधिकारियों को अवगत कराने पर करीब 15 मिनट देरी से बिजली चालू हुई। इससे लोगों को 24 घंटे में मात्र 15 मिनट पेयजल ही मिला।

 

 


आधे घंटे कटौती के बाद बिजली चालू की तो चालू नहीं हुई। ओस की बूंदों से लाइन में नमी आने से खराबी आ गई। इससे विद्युत आपूर्ति बहाल होने में करीब 15 मिनट की देरी हो गई थी।
– एसएस नागर, एईएन (बारां शहर)

 

यह भी पढ़ें

किन्नर समाज का हिस्सा, मुख्यधारा में शामिल करने की जरूरत

 


विद्युत निगम के सप्लाई एण्ड मैनेजमेंट की ओर से लोड सेटिंग के तहत कटौती करने के आदेश ऐन सवेरे दिए जाते हैं। आदेश की पालना में सोमवार सुबह 7 से 7.30 तक आधे घंटे की कटौती की गई थी।
– एनआर बैरवा, अधिशासी अभियंता, जविविनि

Hindi News / Baran / Rajasthan News : बिजली कटौती के बाद यहां के लोगों को सताने लगी ये नई परेशानी, अफसरों ने भी खड़े किए हाथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.