बारां

कार्रवाई : 3 घरेलू गैस सिलेंडर और एक रीफिलिंग मशीन जब्त

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने एलपीजी सिलेंडर दुरुपयोग एवं अवैध रीफिलिंग पर कार्रवाई की।

बारांNov 16, 2024 / 11:53 am

mukesh gour

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने एलपीजी सिलेंडर दुरुपयोग एवं अवैध रीफिलिंग पर कार्रवाई की।

गैस के दुरुपयोग एवं अवैध रीफिलिंग पर कार्रवाई

बारां . खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने एलपीजी सिलेंडर दुरुपयोग एवं अवैध रीफिलिंग पर कार्रवाई की। जिला रसद अधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में एलपीजी दुरुपयोग और अवैध रीफिलिंग के विरुद्ध संचालित अभियान के अंतर्गत रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने फल मंडी एवं प्रमोद मारुति वर्कशॉप लंका कॉलोनी में कार्रवाई की। लंका कॉलोनी स्थित वर्कशॉप पर 3 घरेलू गैस सिलेंडर, 1 अवैध रीफिलिंग मशीन को जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही में एलपीजी (वितरण आपूर्ति विनियमन) आदेश 2000 के नियमों के शर्त सं. 3, 4, 5 एवं 7 का उल्लंघन पाए जाने पर विभागीय नियमानुसार उक्त एलपीजी सिलेंडर नजदीकी गैस एजेंसी को सुपुर्द कर प्रकरण तैयार किया गया। संयुक्त टीम में प्रवर्तन निरीक्षक संतोष कुमार मीना, धीरज कुमार मीना शामिल रहे।
इधर, शांतिभंग में सात जने गिरफ्तार : मोठपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को शांतिभंग के अलग-अलग मामलों में सात जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मांगीलाल सुमन ने बताया कि रिश्ते में काका भतीजा रोडूलाल बंजारा एवं भीमराज बंजारा निवासी चारपुरा को रास्ते के लिए झगड़ा करते गिरफ्तार किया। राकेश बैरवा निवासी कटावर को पत्नी से झगड़ा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। हाथी दिलोद निवासी मोहित मीणा एवं सुरेंद्र मीणा को हाथी दिलोद गांव में चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य के दौरान लेबर से झगड़ा करने के मामले में गिरफ्तार किया। इसी प्रकार रामपुरिया निवासी ओमप्रकाश व कजोड़ी लाल को भी शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News / Baran / कार्रवाई : 3 घरेलू गैस सिलेंडर और एक रीफिलिंग मशीन जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.