विपरीत दिशा में जाकर मारी बाइक सवार को टक्कर accident news : कवाई. कस्बे से होकर निकलने वाले नेशनल हाइवे 90 पर रविवार को अटरू रोड अदानी फाटक के पास एक लोडिंग वाहन व मोटरसाइकिल की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार डॉक्टर की मौत हो गई। थाना पुलिस के अनुसार अदानी फाटक व कस्बे के बीच रविवार दोपहर 3:30 बजे एक लोङ्क्षडग पिकअप वाहन छबड़ा से अटरू सर्फ लेकर जा रहा था। इस दौरान कवाई कस्बा निवासी डॉ. अमृतलाल मीणा जो दंड़ा स्थित अपने पैतृक गांव के खेत से मोटरसाइकिल लेकर सालपुरा स्थित घर की ओर आ रहे थे। सामने से आ रहे पिकअप वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर विपरीत दिशा में जाकर उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल सहित डॉ. अमृतलाल मीणा सडक़ से करीब 5-7 फीट दूर गड्ढे में जा गिरे। जहां पत्थर थे। इससे टकराकर वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कवाई पुलिस ने घायल अमृत को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला चिकित्सालय बारां के लिए रेफर कर दिया। बारां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी भयानक थी कि अमृतलाल का एक हाथ पूरी तरह कुचल गया था। उनके एक पैर, सीने व शरीर में भी गंभीर चोटें आई थी। उधर दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार वे सालपुरा में निजी क्लीनिक चलाते थे। वे पंचायत समिति के पूर्व सदस्य भी रह चुके हैं।