बारां

3 हजार 570 परीक्षार्थी होंगे शामिल

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से रविवार को दो सत्रों में उप निरीक्षण पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2016 होगी। परीक्षा जिला मुख्यालय पर 11 केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से 12 बजे व दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

बारांOct 06, 2018 / 02:16 pm

Ghanshyam

Police inspector recruitment exam tomorrow



बारां. राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से रविवार को दो सत्रों में उप निरीक्षण पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2016 होगी। परीक्षा जिला मुख्यालय पर 11 केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से 12 बजे व दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसमें 3 हजार 570 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला कलक्टर डॉ. एसपी सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक मिनी सचिवालय सभागार में हुई। इसमें कलक्टर ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी अपने साथ मोबाइल, घड़ी, गहने व किसी भी तरह का इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। परीक्षा केन्द्र पर मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के बीच उचित दूरी रखने, बिजली, पानी, फर्नीचर आदि की उचित व्यवस्था करने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार, कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर आदि मौजूद थे।
समन्वयक नियुक्त
परीक्षा के आयोजन को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर को परीक्षा का समन्वयक व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया है। पुलिस नोडल अधिकारी के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार को नियुक्त किया गया है।
सतर्कता दल गठित
परीक्षा के सफल संचालन के लिए सतर्कता दलों का गठन किया गया है। इनमें राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सहित 2 सदस्य सम्मिलित किए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक वरिष्ठ अधिकारी को पर्यवेक्षक के रूप में भी नियुक्त किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
मांगरोल. मांगरोल निवासी विवेक शर्मा ने पुलिस थाने में दर्ज प्राणघातक हमले के नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। छ: माह पहले दर्ज हुए मुकदमे के आरोपियों के खुले घूमने व पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने के मामले में गुरुवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
बसपा की बैठक सम्पन्न
बारां. बहुजन समाज पार्टी की बैठक शुक्रवार को दीनदयाल पार्क के पास जिला कार्यालय में हुई। जिला प्रभारी महावीर गोठवाल बैरवा ने बताया कि इसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम गौतम, राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ व प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मेघवाल का स्वागत शनिवार को झालावाड़ में करने का निर्णय लिया गया।

Hindi News / Baran / 3 हजार 570 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.