बारां

पुलिस का जनता को संदेश, अपराधी को कस्बे में घुमाया

पुलिस ने केवल जनता को सकारात्मक संदेश दिया, बल्कि अपराधियों तक भी यह बात पहुंचाने की कोशिश की कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

बारांOct 21, 2024 / 12:25 pm

mukesh gour

पुलिस ने केवल जनता को सकारात्मक संदेश दिया, बल्कि अपराधियों तक भी यह बात पहुंचाने की कोशिश की कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

अंता . नगर में रविवार को डेरू माता मंदिर के पास पिस्तौल दिखाकर झगड़ा करने वाले अपराधी को अंता पुलिस ने नगर में रविवार को घुमा कर जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस ने केवल जनता को सकारात्मक संदेश दिया, बल्कि अपराधियों तक भी यह बात पहुंचाने की कोशिश की कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

नेशनल हाइवे 27 पर स्थित डेरु माता मंदिर के पास गुरुवार को पिस्तौल की नोंक पर झगड़ा करने वाले अपराधियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। आरोपी से एक देशी पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस भी जब्त किए गए। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया था। अंता थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि बडवा रोड पर आरोपी मोहम्मद युसुफ पुत्र मोहम्मद जहुर 48 साल निवासी भुरांकुआ थाना अन्ता को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान पुलिस की टीम कस्बे के जिस सड़क, बाजार और गलियों से गुजरी वहां पर लोगों का हुजूम जमा हो गया। लोग अचरज से इस नजारे को देखकर कानाफूसी करने लगे।

Hindi News / Baran / पुलिस का जनता को संदेश, अपराधी को कस्बे में घुमाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.