50 हजार रुपए का ईनामी अपराधी और एक आरोपी गिरफ्तार छबड़ा . पुलिस ने कवाई व बापचा क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर एमपी की ओर फरार हो रहे 50 ह•ाार रुपए के ईनामी आरोपी सहित एक साथी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सीआई राजेश खटाना के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि कुछ बदमाश कवाई थाना क्षेत्र में वारदात कर एमपी सीमा की तरफ फरार हुए हैं। इस पर गठित टीम आरोपियों की तलाश में एमपी सीमा से सटे गांव गुगोर में पहुंची तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर गुगौर पुलिया के नीचे भागने लगे। इनको डिटेन कर उनसे नाम व पता पूछा तो एक ने अपना नाम नन्दकिशोर उर्फ नंदू पुत्र उम्मेद व दूसरे ने अपना नाम सत्यवीर पुत्र कनकन जातिगण पारदी निवासीगण कनेराचक जिला गुना एमपी का बताया।
पूछताछ में उगला सबकुछ उक्त अपराधियों से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तो दोनों अपराधियों ने कवाई व बापचा थाना क्षेत्र में बीती रात्रि को ही चोरी की वारदात करना बताया। कोटा के थाना किशोरपुरा मे चोरी के प्रकरण में वांछित होने के कारण पुलिस महानिरीक्षक द्वारा वांछित आरोपी नन्दकिशोर उर्फ नंदू पारदी की सूचना देने व गिरफ्तार करने पर 50 हजार का ईनाम घोषित कर रखा है।
पारदी गिरोह से जुड़े तार दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया तथा सम्बधित थानों को अलग से सूचना भिजवाई जाएगी। दोनों अपराधी पारदी गिरोह से जुडे हुए है, जिनके द्वारा जिले के अन्य थाना क्षेत्र मे की गई वारदातों की गहनता से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में जुगलकिशोर, शंकर लाल, युवराज, रणवीर, हीरङ्क्षसह, जितेंद्र, बृजेश आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।