बारां

Baran News: हार को पचा नहीं पाए खिलाड़ी तो खोद डाला मैदान, क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ ये वाक्या

Baran News: आयोजक कमेटी ने मामले की नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है।

बारांJan 08, 2025 / 09:26 am

Alfiya Khan

Baran News: कवाई। मोठपुर थाना क्षेत्र के बड़ोदिया गांव में चल रही गुर्जर सम्राट मिहिर भोज क्रिकेट प्रतियोगिता में एक टीम के हार जाने के बाद फील्ड खोदने एवं गंदगी करने का मामला सामने आया है। आयोजक कमेटी ने मामले की नामजद रिपोर्ट मोठपुर थाने में दर्ज करवाई है।
गुर्जर सम्राट मिहिर भोज क्रिकेट प्रतियोगिता बड़ोदिया के आयोजक कमेटी सदस्य शिवराज, रविन्द्र , चिंटू, सोनू, कौशल, रायसिंह, रामदयाल, आदि ने मोठपुर थाने में एक गांव के 11 नामजद लोगों समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया गया कि प्रतियोगिता का मैच 26 दिसंबर से शुरू हुआ था।
सोमवार को इसका क्वार्टर फाइनल कनोटिया, चौथया-मायथा एवं नयागांव के बीच था। इसमें नयागांव की टीम हार गई। इस पर आयोजन कमेटी को धमकाया गया। मोठपुर थानाधिकारी मांगीलाल सुमन ने बताया कि मौके पर हेड कांस्टेबल को रवाना किया था। नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट मिली है। इसकी जांच कर जल्द ही दोषी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें

भरतपुर में जमीन विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, फिल्मी अंदाज में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां; मोटर गैराज में लगाई आग

Hindi News / Baran / Baran News: हार को पचा नहीं पाए खिलाड़ी तो खोद डाला मैदान, क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ ये वाक्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.