बारां

पटवारी व कानूनगो कम, काम करने में फूल रहा दम

राजस्व विभाग व किसानों के कामकाज हो रहे प्रभावित, एक पटवारी को संभालना पड़ रहा अतिरिक्त हलका

बारांFeb 21, 2022 / 09:05 pm

Ghanshyam

पटवारी व कानूनगो कम, काम करने में फूल रहा दम

baran exclusive news बारां. जिले में राजस्व विभाग में तहसीलदारों के रिक्त पदों पर तो सरकार ने रविवार को तबादला सूची जारी कर चार तहसीलदारों की नियुक्ति कर दी है। अब जिले की आठ में से सात तहसीलों को तहसीलदार मिल गए। वहीं, मांगरोल तहसीलदार का कार्यभार नायब तहसीलदार सीसवाली संभालेंगे। लेकिन जिले में अब भी कानूनगो व पटवारियों की कमी से राजस्व महकमे का काम पटरी पर आ रहा। हालत यह है कि जिले के 130 पटवार मंडलों का अतिरिक्त प्रभार वर्तमान में पदस्थ पटवारियों को सौंपा हुआ है। इनके अलावा कानूनगो के 38 रिक्त पद विभाग के साथ किसानों की परेशानियों को और बढ़ा रहे हैं। किसानों को छोटे-मोटे कार्यों के लिए इधर-उधर चक्कर लगाना पड़ रहा है।
नकल लेने में भी मुश्किल
राजस्व विभाग में पटवारी के पद की खासी अहमियत होती है। नामांतरण, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, गिरदावरी, फसल खराबे का सर्वे समेत अनेकों छोटे-बड़े कार्य पटवारियों को करने होते है। लेकिन जिले में स्वीकृत पटवारियों के फिल्ड पद 237 में से 220 पटवारी ही कार्य कर रहे हैं। ऐसे में 107 पटवार मंडलों में पटवारी तैनात हैं। 117 पटवार मंडलों का प्रभार फिल्ड में पदस्थ पटवारियों को अतिरिक्त सौंपा हुआ है।
कानूनगो का भी है टोटा
जिले में कानूनगो के कुल 91 पद हैं, इनमें 53 काननूगो ही जिले में पदस्थ हैं। एक कानूनगो को चार पटवार मंडलों का प्रभार संभालना होता है। लेकिन इनके 38 पद रिक्त रहने से कई पटवार हलकों का अतिरिक्त प्रभार संभालना पड़ रहा है।
यहां भी करना होता है कार्य
जिले में आठ तहसीलें हैं, जबकि दो तहसीलदारों के पद जिला मुख्यालय स्थित विभाग के लिए सृजित हैं। वहीं जिले की प्रत्येक तहसील में एक कानूनगो व चार पटवारियों को कार्य करना होता है। ऐसे में 8 कानूनगो व लगभग 30 पटवारियों की तैनातगी रहती है। इसके चलते पटवारियों व कानूनगो की ओर कमी होती है।
-जिले में कानूनगो व पटवारियों के स्वीकृत में से आधे पद रिक्त हैं। इन पर नियुक्ति के लिए राज्य सरकार व राजस्व मंडल को पत्र भेजा है। पद रिक्त होने से कार्य तो प्रभावित होता ही है। तहसीलदार के चार पदों पर नियुक्ति हो गई है। उम्मीद है कि कानूनगो व पटवारियों के रिक्त पदों पर भी जल्द ही रिक्त पदों पर नियुक्ति हो जाएगी।
-नरेन्द्र गुप्ता, जिला कलक्टर, बारां

Hindi News / Baran / पटवारी व कानूनगो कम, काम करने में फूल रहा दम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.