बारां. शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर नगर परिषद की ओर संचालित मॉर्डन सुलभ काम्पलेक्स रात्रि को जल्द ही बंद हो जाने से क्षेत्र के लोगो को ओर बस ट्रेन से आने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। इस समस्या को लेकर राजस्थान पत्रिका में 9 जनवरी के अंक में ये सुलभ कॉम्पलेक्स है, शाम से सुबह तक बंद रहेगा शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। समाचार प्रकाशन होने के दिन से ही अब सुलभ कॉम्पलेक्स देर रात्रि तक खुलने शुरु हो गए है। इससे क्षेत्र वासियों समेत बाहर से आने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है।
जल्द ही हो जाते थे बंद शहर के विभिन्न पांच प्रमुख क्षेत्रो में स्थित मॉर्डन सुलभ कॉम्पलेक्स रात्रि को जल्द ही 8-9 बजे ही बंद हो जाते थे। इससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही थी। अब यह सुलभ काम्पलेक्स देर रात तक खुलते हुए नजर आने लगे हैं। गुरुवार को चारमूर्ति चौराहा स्थित मॉर्डन सुलभ कॉम्पलेक्स रात्रि को 11 बजे तक खुला नजर आया। इस क्षेत्र में रेलवे स्टेशन तथा रोडवेज बस डिपो समेत निजी बसों का देर रात्रि तक आना जाना लगा रहता है। इसके चलते रात्रि में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। खासकर महिलाओं को।
दिए हैं सख्त निर्देश नगर परिषद के अधिशासी अभियन्ता भुवनेश मीना ने बताया कि राजस्थान पत्रिका में सुलभ कॉम्पलेक्स को लेकर प्रकाशित समाचार पर तुरन्त संज्ञान लेकर संबधित संवेदक को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं निर्धारित समय की पालना करने के लिए पाबंद किया गया है।