बारां

सलमान खान ही नहीं यहां हर कोई डरता है इनसे, 19 साल से पीछे पड़े हैं यह सलमान खान के। कौन हैं यह…पढिय़े जिनसे सिने अभिनेता सलमान खान तक डरते हैं

बालीवुड में डंका बजाने वाले बिग बॉस फेम सलमान खान भी इनसे डरते हैं। कारण आप जानते ही हैं। 19 साल से केस में फंसे हैं।

बारांDec 14, 2017 / 06:01 pm

Shivbhan Sharan Singh

black buck

सलमान खान का नाम तो आपने सुना ही होगा। अपनी फिल्मों से बालीवुड में डंका बजाने वाले बिग बॉस फेम सलमान खान भी इनसे डरते हैं। कारण आप जानते ही हैं। 19 साल से केस में फंसे हैं। अब तक यह पीछा नहीं छोड़ रहे। इन्हीं के कारण बारां जिले के अन्ता क्षेत्र के किसान भी हलकान हैं। यह ग्रुप में आते हैं और रातों रात फसल चौपट कर जाते हैं। अब भी नहीं समझे अरे भाई हम बात कर रहे हैं सौरसन के हरिणों की। हरिणों की सबसे पसंदीदा फसल सरसों है। वहीं गेहूं तथा चने की फसल भी यह नहीं छोड़ते। इसी कारण सोरसन वन क्षेत्र के आसपास स्थित कई गांवों के किसानों ने तो सरसों की फसल उगाना ही बंद कर दिया।
Read more : यहां बिल्डंग करती है इलाज, डॉक्टर करते हैं रैफर,है ना गजब की कहानी लेकिन यह सच है…

खेत ही खाली नजर आता है

कृषक कृपाशंकर दाधीच, प्रेम नागर, ओम नागर अलीपुरा, के अनुसार दर्जनों हरिणों का झुंड यदि सरसों की फसल में घुस जाए तो सुबह पूरा खेत ही खाली नजर आता है। ऐसे ही एक वाकये में चारपाई डालकर सरसों के खेत पर सो रहे एक किसान ने प्रात: उठकर फसल संभाली तो चारपाई के नीचे उगी फसल के अलावा पूरा खेत उसे सफाचट नजर आया। अन्ता. क्षेत्र के कृषक इन दिनों हजारों की संख्या में विचरण करते हरिणों के आतंक से परेशान हैं। यह हरिण किसी भी खेत पर दर्जनों के झुंड में धावा बोलकर फसल को चट कर जाते हैं। ऐसे में दिन रात खेत की रखवाली करना किसानों की मजबूरी बन गया है। निकटवर्ती सोरसन वन क्षेत्र में हरिण हजारों की संख्या में हैं। जिन्होंने धीरे-धीरे अपनी पहुंच जिले के कई गांवों तक बना ली। हालात यह हो चले हैं कि एक रात में कई किलोमीटर की दूरी तय कर हरिण खेत में उगी अच्छी खासी फसल को पूरी तरह से चट कर जाते हैं। इस कारण रखवाली में जरा सी चूक होते ही किसान के पास सिर पकडऩे के अलावा कोई चारा नहीं रहता। कृषकों के अनुसार हरिण अब व्यक्तियों को देखकर भी नहीं डरते एवं स्वछंद रूप से विचरण करते रहते हैं। ऐसे में कई बार इन्हें पटाखे फोड़कर भगाना होता है।
Read more : कलियुगी मां का कारनामा…कार से उतरी,मुंह को छिपाया और फेंक दिया सड़क पर कलेजे के टुकड़े को

योजना नहीं चढ़ रही परवान
बरसों पहले जब भाजपा नेता रघुवीर सिंह कौशल राज्य के वन मंत्री थे तब से ही सोरसन वन क्षेत्र के हरिणों को अन्यंत्र भेजने अथवा इनके बढ़ते कुनबे पर लगाम कसने की कवायद शुरू हो गई थी, लेकिन यह योजना अब तक परवान नहीं चढ़ी। इस बीच सोरसन वन क्षेत्र को चारदीवारी से कवर करने सहित अन्य संसाधन अपनाने पर अब तक विचार विमर्श चल रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Baran / सलमान खान ही नहीं यहां हर कोई डरता है इनसे, 19 साल से पीछे पड़े हैं यह सलमान खान के। कौन हैं यह…पढिय़े जिनसे सिने अभिनेता सलमान खान तक डरते हैं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.