कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं की अच्छी आवक हो रही है। शनिवार को मंडी में गेहूं की आवक करीब सवा दो लाख कट्टे पर जा पहुंची। यह इस सीजन का नया रिकॉर्ड है।
बारां•Apr 07, 2024 / 06:51 pm•
mukesh gour
बारां मंडी में नया रिकॉर्ड, दो लाख के पार हुई गेहूं के कट्टों की आवक
बारां. कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं की अच्छी आवक हो रही है। शनिवार को मंडी में गेहूं की आवक करीब सवा दो लाख कट्टे पर जा पहुंची। यह इस सीजन का नया रिकॉर्ड है। इसके चलते मंडी ठसाठस भर गई। शेड ही नहीं, रास्तों पर भी हर तरफ केवल गेहूं ही नजर आ रहा था। चलने तक की जगह नहीं बची थी। करीब एक सप्ताह से भाव स्थिर बने हुए हैं। शनिवार को भी 2325 रुपए से लेकर ऊपर में 2800 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल के भाव से गेहूं की नीलामी की गई। गेहूं के व्यापारी विमल बंसल ने बताया कि अब मध्यप्रदेश से भी गेहूं की आवक होने लगी हैं। सीमावर्ती श्योपुर, बड़ौदा समेत गुना जिलों से भी किसान गेहूं लेकर यहां मंडी में बेचने पहुंच रहे हैं। व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि इतनी अधिक आवक होने के बाद भी व्यवस्थित नीलामी की गई है। गेहूं की आवक से प्लेटफार्म नम्बर पांच के साथ ही एक, दो तथा तीन नम्बर के शेड एवं प्लेटफार्म भी ठसाठस हो गए। मंडी में बदली नीलामी व्यवस्था
कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं बम्पर आवक समेत अन्य जिन्सों की आवक होने तथा उठाव की व्यवस्था को सुचारु बनाएं रखने के लिए मंडी प्रशासन ने सोमवार से अलग-अलग दिन जिन्सों की नीलामी व्यवस्था की घोषणा की है। मंडी सचिव मनोज मीना ने बताया कि 8 अप्रेल सोमवार तथा बुधवार एवं शुक्रवार को गेहूं की नीलामी की जाएगी। मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को अन्य जिन्सों की ही नीलामी होगी। उन्होंने बताया कि लहसुन की प्रतिदिन नीलामी होगी। साथ ही कृषि जिन्सों का प्रवेश रात्रि 10 बजे से सुबह 10 बजे तक ही हो सकेगा।
Hindi News / Baran / बारां मंडी में नया रिकॉर्ड, दो लाख के पार हुई गेहूं के कट्टों की आवक