बारां

Baran News: बेटे की शादी से पहले रिश्वत लेते पकड़ा गया नायब तहसीलदार, कार्ड बांटने के लिए टली ACB की कार्रवाई

Baran News: ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि मांगरोल थाना क्षेत्र के मूंडला गांव निवासी गिर्राज गुर्जर (33) की गांव में स्थित दुकान को खाली कर अतिक्रमण हटाने के लिए एक अक्टूबर को नायब तहसीलदार कार्यालय से नोटिस जारी किया गया था।

बारांOct 24, 2024 / 12:10 pm

Akshita Deora

अंता. कार्रवाई करती एसीबी की टीम। कुर्सी पर बैठा आरोपी।

ACB Action: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बारां की टीम ने सोमवार सुबह सीसवाली के नायब तहसीलदार बाबूलाल गोचर को 8 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह रिश्वत अतिक्रमण का नोटिस रफादफा करने नाम पर ली थी। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी कोटा सिटी चौकी के उपाधीक्षक अनिस अहमद की टीम ने उसके अन्ता स्थित आवास पर तलाशी ली, लेकिन वहां सामान्य घरेलू सामान ही मिले। अगले माह आरोपी के बेटी की शादी भी है।
ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि मांगरोल थाना क्षेत्र के मूंडला गांव निवासी गिर्राज गुर्जर (33) की गांव में स्थित दुकान को खाली कर अतिक्रमण हटाने के लिए एक अक्टूबर को नायब तहसीलदार कार्यालय से नोटिस जारी किया गया था। इस मामले को रफादफा करने के लिए नायब तहसीलदार बाबूलाल गोचर की ओर से 8 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग की गई। इस पर परिवादी गिर्राज गुर्जर ने एसीबी बारां इकाई को शिकायत कर दी। शिकायत में परिवादी को उसकी दुकान खाली कर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस देने व मामला रफादफा करने की एवज में 8 हजार रुपए रिश्वत मांगकर परेशान करने का आरोप लगाया गया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: मर्दानगी बढ़ाने के लिए राजस्थान सहित 6 राज्यों से गायब हो रहे गधे, रिपोर्ट में खुलासा, चीन से निकला चौंकाने वाला कनेक्शन

आरोप की हुई पुष्टि


इस पर 8 अक्टूबर को शिकायत का सत्यापन किया तो इसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई। इसके बाद आरोपी ने परिवादी को रिश्वत राशि लेकर अन्ता शिव कॉलोनी स्थित घर पर बुलाया था। इस पर एसीबी ने जाल बिछा दिया। सोमवार सुबह बारां एसीबी उपाधीक्षक प्रेमचंद मीणा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार बाबूलाल गोचर को 8 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

एक माह में दूसरी, वर्ष में 7 प्रकरण हुए दर्ज


उपाधीक्षक प्रेमचन्द मीणा ने बताया कि एसीबी बारां इकाई की टीम ने पिछले 15 दिनों में ट्रेप की यह दूसरी कार्रवाई की है। सोमवार को नायब तहसीलदार गोचर को पकड़ा तथा इससे पहले 9 अक्टूबर को शाहाबाद तहसील कार्यालय के कनिष्ठ सहायक हेमराज को 1500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। जिले में इस वर्ष उक्त दो कार्रवाई समेत अब तक ट्रेप की पांच कार्रवाई की जा चुकी है। इसके अलावा दो प्रकरण आय से अधिक सम्पत्ती के आरोप में भी दर्ज किए गए है। फिलहाल इसमें जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें

Kota Mandi Bhav : सोयाबीन व धान मंदा, लहसुन तेज

कार्ड बांटने के कारण एक दिन टली कार्रवाई


सूत्रों ने बताया कि आरोपी नायब तहसीलदार के घर पर इन दिनों शादी की तैयारियां चल रही है। उसके पुत्र की शादी आगामी 11 नवम्बर को होना है। कार्ड छप गए है तथा रिश्तेदारों में कार्ड बांटना भी शुरू कर दिया गया है। एसीबी की ओर से रविवार को ही आरोपी को धर दबोचने की योजना तैयार की थी, लेकिन वह रविवार को बेटे की शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से बाहर गया हुआ था। इससे एसीबी को बैरंग लौटना पड़ा तथा सुबह घर से निकलने से पहले ट्रेप करने का प्लान बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Hindi News / Baran / Baran News: बेटे की शादी से पहले रिश्वत लेते पकड़ा गया नायब तहसीलदार, कार्ड बांटने के लिए टली ACB की कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.