14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baran–निर्माण से पहले दे रहे ‘जख्म ,आधा दर्जन स्थानों पर खोद दी गिट्टी ,अस्पताल रोड के निर्माण में ऐसे भी हो रही देरी

निर्माण से पहले दे रहे 'जख्म ,आधा दर्जन स्थानों पर खोद दी गिट्टी ,अस्पताल रोड के निर्माण में ऐसे भी हो रही देरीbaran-उधड़े पड़े शहर के अस्पताल रोड पर नवनिर्माण कार्य के तहत अब गिट्टी मिट्टी बिछाकर डब्ल्यूबीएम कर दी गई तथा एक और लहर बिछाकर डामरीकरण करने की तैयारी थी, लेकिन इससे पहले ही बुधवार को कंकाली कुंई से कॉलेज रोड तिराहा के बीच तक के रोड पर करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर गड्ढे कर दिए गए। आसपास के लोगों ने ही पेयजल कनेक्शन लेने के लिए रोड पर इस तरह की जख्म किए हैं।

2 min read
Google source verification
roaddamageinbaran

roaddamageinbaran

निर्माण से पहले दे रहे 'जख्म ,आधा दर्जन स्थानों पर खोद दी गिट्टी ,अस्पताल रोड के निर्माण में ऐसे भी हो रही देरी
baran--उधड़े पड़े शहर के अस्पताल रोड पर नवनिर्माण कार्य के तहत अब गिट्टी मिट्टी बिछाकर डब्ल्यूबीएम कर दी गई तथा एक और लहर बिछाकर डामरीकरण करने की तैयारी थी, लेकिन इससे पहले ही बुधवार को कंकाली कुंई से कॉलेज रोड तिराहा के बीच तक के रोड पर करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर गड्ढे कर दिए गए। आसपास के लोगों ने ही पेयजल कनेक्शन लेने के लिए रोड पर इस तरह की जख्म किए हैं। बुधवार शाम को नगरपरिषद के अधिकारियों ने इस स्थिति को देखा तो अवाक रह गए। वहीं लोग पेयजल लाइनों का कार्य नहीं होने से अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हंै, लेकिन गड्ढे करने, रात के समय वाहन खड़े रहने आदि कारणों निर्माण में भी देरी हो रही है।
डेढ़ माह से खुदा पड़ा था रोड
नगरपरिषद की ओर से करीब दो माह पहले डिवाइडर का निर्माण शुरू कराया तथा उसी दौरान रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए आसपास के अतिक्रमण हटाए गए। इसके बाद जलदाय विभाग, सीवरेज व विद्युत वितरण निगम आदि ऐजेसियों की ओर से सम्बंधित कार्यो को किया गया। विद्युत निगम की टीम तो अब तक लाइनों को शिफ्ट करने में जुटी हुई हैं। उक्त अवधि के दौरान टूटी पेयजल लाइनों को दुरुस्त किया गया था। अधिकांश लोगों ने पेयजल कनेक्शन करा लिए थे, लेकिन अब फिर पेयजल कनेक्शन के लिए गिट्टी-मिट्टी की लेयर चढ़ाने व रोलर से कुटाई आदि प्रक्रिया करने के बाद डामरीकरण के लिए तैयार की गई सड़क पर जगह-जगह गड्ढे कर दिए गए।
पहले रोष अब असहयोग
लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पहले तक कुछ दुकानदार व आसपास के लोग रोड का निर्माण नहीं होने से परेशानी होने का राग अलाप रहे थे, वहीं अब डामरीकरण कराने की तैयारी हो गई तो कुछ लोगों की ओर से जगह-जगह गड्ढे कर असहयोगात्मक रूख दिखाया जा रहा है।
जबकि समय रहते पेयजल कनेक्शन लेने की प्रक्रिया पूर्ण कर नगरपरिषद का सहयोग करने की अपेक्षा है। जलदाय विभाग की ओर से भी उनकी लाइनों से अवैध रूप से कनेक्शन लेने पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। जलदाय विभाग के सूत्रों का कहना है कि कुछ लोगों ने रोड खुदाई के दौरान टूटी लाइनों को खुला छोड़ दिया तथा उसके स्थान पर नए कनेक्शन ले लिए। इससे खुले कनेक्शन दबे रह गए। उसका पानी रिसाव होकर उपर आया तो लाइनों को दुरूस्त कराया गया। जलदाय विभाग के एईएन डालूराम मेहता का कहना है कि रोलर आदि चलने से जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन क्षतिग्रस्त हो रहे है उन्हें लोग मरम्मत करा रहे होंगे।
& नगरपरिषद जिम्मेदारी निभाते हुए जनहित में अस्पताल रोड का नवनिर्माण करा रही है। अधिकारी रातभर खड़े रहकर गुणवत्तापूर्ण कार्य करा रहे हैं। इससे शहर को राहत मिलेगी। इसमें आमजन से सहयोग की अपेक्षा है, लेकिन इस तरह गड्ढे करने से फिर से बेस बनाने में समय व धन की बर्बादी होगी।
कमल राठौर, सभापति, नगरपरिषद, बारां