प्रति एकड़ पांच लाख तक आय
काकडदा के किसान पुष्पेंद्र सिंह ने दो एकड़ में मुस्कान खरबूजा और आधा एकड़ में जन्नत तरबूज, ब्रोकली, मिर्च लो टनल में लगाए हैं। इससे उन्हें प्रति एकड़ चार से पांच लाख रुपए की आय होने की उम्मीद है। वे खेत की तीन-चार बार जुताई करते हैं। रोटावेटर से मिट्टी को भुरभुरा करने के बाद बेड बनाए जाते हैं।
काकडदा के किसान पुष्पेंद्र सिंह ने दो एकड़ में मुस्कान खरबूजा और आधा एकड़ में जन्नत तरबूज, ब्रोकली, मिर्च लो टनल में लगाए हैं। इससे उन्हें प्रति एकड़ चार से पांच लाख रुपए की आय होने की उम्मीद है। वे खेत की तीन-चार बार जुताई करते हैं। रोटावेटर से मिट्टी को भुरभुरा करने के बाद बेड बनाए जाते हैं।
…इनका कहना है
क्षेत्र के किसानों को हाईटेक खेती और बागवानी के प्रति प्रेरित किया जा रहा है ।
-मनमीत नागर, (कृषि पर्यवेक्षक काकड़दा) धर्मेंद्र कुमार गुप्ता — भंवरगढ़
क्षेत्र के किसानों को हाईटेक खेती और बागवानी के प्रति प्रेरित किया जा रहा है ।
-मनमीत नागर, (कृषि पर्यवेक्षक काकड़दा) धर्मेंद्र कुमार गुप्ता — भंवरगढ़