बारां

10 बीघा जमीन के रुपयों का लालच, पुत्र ने कुल्हाड़ी से ली पिता की जान

प्रथम ²ष्टया यह मामला संपत्ति विवाद का पता चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है।

बारांNov 05, 2024 / 11:55 am

mukesh gour

प्रथम ²ष्टया यह मामला संपत्ति विवाद का पता चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है।

मां ने करवाया बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

किशनगंज. क्षेत्र के मेहरावता ग्राम रुंडी में एक कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी के वार से अपने पिता की हत्या कर दी। मामला 10 बीघा जमीन के रुपयों का बताया जा रहा है। जमीन के रुपयों के लेनदेन के चलते पहले तो पुत्र ने डंडों से पिता को पीटा, बाद में कुल्हाड़ी से वार कर उसकी जान ले ली। मां ने पुत्र के खिलाफ पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि किशनगंज थाना क्षेत्र के मेहरावता गांव में रविवार रात को रामस्वरूप सहरिया 55 वर्ष की उसके पुत्र राम ङ्क्षसह सहरिया ने पहले तो लकड़ी के डंडों से पिटाई की, उसके बाद कुल्हाड़ी से निर्ममतापूर्वक वार कर मौत के घाट उतार दिया। सोमवार सुबह किशनगंज थाने पर मिली सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि प्रथम ²ष्टया यह मामला संपत्ति विवाद का पता चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है। किशनगंज थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि वारदात की सूचना पुलिस को सोमवार तडक़े दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी एकत्रित की। इस पर मृतक रामस्वरूप की पत्नी गिरजावती सहरिया ने बेटे के खिलाफ पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया।
यह है मामला

गिरजावती ने बताया कि हमारी 10 बीघा जमीन को लेकर बड़ा बेटा रामङ्क्षसह शराब के नशे में देर रात्रि को घर आया। आते ही उसने पिता रामस्वरूप पर पहले डंडों से वार किया। इसके बाद निमर्मतापूर्वक कुल्हाड़ी से वार करके पिता को मौत के घाट उतार दिया। मैंने जब पति को बचाने की कोशिश की तो रामङ्क्षसह ने मुझे भी मारने की कोशिश की। मृतक रामस्वरूप के छोटे पुत्र सुल्तान सहरिया ने बताया कि मेरे पिता ने दो शादियां की थी। पहली शादी से उसका पुत्र रामङ्क्षसह था। दूसरी शादी उन्होंने मेरी मां गिरजावती से की। रामङ्क्षसह आए दिन जमीनी पैसे को लेकर के मेरे पिता रामस्वरूप से अनबन करता रहता था। परंतु रविवार को शराब के नशे में उसने पिता पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार किया और मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक रामस्वरूप का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक रामस्वरूप के पुत्र रामङ्क्षसह को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की कर दी है।

Hindi News / Baran / 10 बीघा जमीन के रुपयों का लालच, पुत्र ने कुल्हाड़ी से ली पिता की जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.