यह है पूरा मामला ( baran crime news ) जानकारी के अनुसार कोटरापार निवासी 10 वर्षीय सुनील सिंह रात्रि घर पर मोबाइल की बैटरी को चार्ज कर रहा था। इसी दौरान अचानक मोबाइल की बैटरी फट ( Mobile explosion ) गई। अचानक हुए इस हादसे से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे में सुनील के हाथ का मास फट गया ( Mobile battery explosion ) और चेहरा भी जख्मी हो गया। परिजन उसे छबड़ा चिकित्सालय लाए स्थिति गम्भीर होने से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदेश में कई बार मोबाइल विस्फोट के मामले सामने आ चुके हैं। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )