बारां

धूप में सो रहा था शख्स, ट्रक ने कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

राजस्थान के बारां शहर की कृषि उपज मंडी में मंगलवार दोपहर ट्रक की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौके पर मृत्यु हो गई।

बारांJan 03, 2023 / 08:31 pm

Santosh Trivedi

बारां । राजस्थान के बारां शहर की कृषि उपज मंडी में मंगलवार दोपहर ट्रक की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौके पर मृत्यु हो गई। घटना के बाद मजदूरों व अन्यों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

खुद ट्रक ड्राइवर है मृतक:
सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे एएसआई अब्दुल फरीद ने बताया कि मृतक प्रभुलाल बैरवा (50) निवासी कुंजविहार कॉलोनी खुद ट्रक ड्राइवर है। वह मंडी व्यापारी का ट्रक चलाता है। घटना स्थल के समीप ही उसका ट्रक अन्य ट्रकों के समीप खड़ा था।

ट्रक को आगे-पीछे करने लगा तो आया चपेट में:

स्वयं एक ट्रक के समीप धूप में सो रहा था। इसी दौरान आरोपी ट्रक चालक उसके ट्रक को आगे-पीछे करने लगा तो प्रभुलाल इसकी चपेट में आ गया। इस मामले में मृतक के पुत्र टीकम बैरवा ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हादसे का पचा चलने के बाद मृतक प्रभुलाल के घर में कोहराम मच गया।

 

यह भी पढ़ें

एक साथ चिता पर 8 शव रखे गए तो सैकड़ों लोगों की आंखें हो गईं नम, देखें तस्वीरें

 

Hindi News / Baran / धूप में सो रहा था शख्स, ट्रक ने कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.