कृषि बाजार में मक्का, धान व सोयाबीन के भावों को देखें तो मक्का के भावों में इस वर्ष 200 रुपए से लेकर 250 रुपए तक की तेजी रही। धान के भावों में 700 रुपए से 900 रुपए प्रति क्विंटल तक के भावों की मंदी देखी गई है। मंडी व्यापारी विमल बंसल ने बताया कि इस वर्ष धान में भारी मंदी का कारण एक्सपोर्ट घटने के कारण रही है। सोयाबीन के भावों ने भी इस वर्ष निराश किया है। इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में करीब 200 रुपए से लेकर 300 रुपए प्रति क्विंटल तक की मंदी रही है। डीओसी के भाव टूटने के कारण ऐसा हुआ।