बारां

लूट के दो मुख्य आरोपी पकड़े, रिवॉल्वर, कारतूस और चाकू बरामद

इन पर पुलिस की और से दस दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

बारांNov 09, 2024 / 12:33 pm

mukesh gour

Oplus_131072

दीपावली से पहले पलायथा सर्राफा कारोबारी से हाइवे पर हुई थी लूट

अंता/पलायथा. गत माह हुई सर्राफा व्यापारी से लूट के दो प्रमुख आरोपी अंता पुलिस ने शुक्रवार को धर दबोचे। इन पर पुलिस की और से दस दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि अंता पुलिस उपाधीक्षक श्योजी लाल मीणा, थानाधिकारी दिग्विजय गुर्जर की अगुवाई में गठित विशेष जिला पुलिस टीम ने आबिद हुसैन उर्फ काका, शोयब उर्फ गमोरी को पकड़ कर इनके कब्जे से एक रिवाल्वर,चार ङ्क्षजदा कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया है। अंता थानाधिकारी दिग्विजय ङ्क्षसह गुर्जर के अनुसार इन आरोपियों को अब रिमांड पर लिया है। इनसे पूछताछ कर माल बरामद करने के सख्ती से प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस को अब वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी फरार मुलजिम सोनू सरदार की तलाश है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा। इससे पूर्व इस प्रकरण में पलायथा निवासी आरिश पठान और शौकीन सहित कोटा निवासी मेहराब को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह था मामला

पलायथा में सर्राफा की दुकान लगाने वाले अजय सोनी 17 अक्टूबर को रोज की तरह बाइक से रात को दस किलो चांदी,पचास ग्राम सोना और पैंतीस सौ रुपए नकदी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पलायथा बाग के निकट इन अपराधियों ने रिवाल्वर अड़ा कर इससे लूट कर ली।
कई वारदातें कबूल की

आबिद उर्फ काका, सोएब उर्फ गमोरी निवासी कोटा पीसी रिमाण्ड पर चल रहे हैं। पूछताछ के बाद इनसे लूट का माल बरामद किया जाएगा। अंता थाना अधिकारी दिग्विजय ङ्क्षसह ने बताया कि इन्होंने पूछताछ में कोटा व अन्य जिलो में भी लूट की कई वारदातों को अन्जाम देने की बात कबूल की है। गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। आरोपी कोटा शहर के कई थानों में वांछित हैं। शोयब उर्फ गमोरी थाना दादाबाडी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है। दोनो आरोपियों पर एसपी ने 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। ये आरोपी सर्राफा व्यापारी अजय कुमार से 50 ग्राम सोना, 10 किलो वजनी चांदी के आभूषण, 3500 रुपए और मोबाइल लूट कर ले गए थे।
यह रहे टीम में शामिल

इस पुलिस टीम में थानाधिकारी दिग्विजय गुर्जर, उपनिरीक्षक लइक अहमद, हैड कांस्टेबल सत्येन्द्र ङ्क्षसह, आकाश ङ्क्षशदे, शहाबुद्दीन, मनीष, कांस्टेबल जसवंत, बलवान, सुशील और हरवीर शामिल हैं।

Hindi News / Baran / लूट के दो मुख्य आरोपी पकड़े, रिवॉल्वर, कारतूस और चाकू बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.