बारां

लॉटरी से मिलेगा 255 छात्र-छात्राओं को प्रवेश

स्टेशन रोड स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक कक्षाएं चलेंगी। शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एक जुलाई से होगी, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन निर्धारित संख्या से ज्यादा आए तो 27 जून को लॉटरी निकालकर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा।

बारांJun 18, 2019 / 11:03 am

Dilip

Mahatma Gandhi School

बारां. स्टेशन रोड स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक कक्षाएं चलेंगी। शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एक जुलाई से होगी, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन निर्धारित संख्या से ज्यादा आए तो 27 जून को लॉटरी निकालकर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने स्टेशन रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नाम बदलकर अंग्रेजी मीडियम खोलने के आदेश तो जारी कर दिए लेकिन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कब से होगी। कौन-कौन सी कक्षाएं चलेंगी सहित अन्य स्थितियां स्पष्ट नहीं की गई थी। इसको लेकर राजस्थान पत्रिका के 17 जून के अंक में पृष्ठ 9 पर ‘हिन्दी कर रहा है अंग्रेजी मीडियम का आदेश’ शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। खबर प्रकाशित होते ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हरकत में आए। इस संबंध में उन्होंने बीकानेर निदेशालय को स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद बीकानेर निदेशालय के सहायक निदेशक ने वीडियो कॉफ्रेंस के मार्फत स्थिति को स्पष्ट किया।
हर साल बढ़ेगी एक कक्षा
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 1 जुलाई से कक्षा 1 से ८वीं तक कक्षाएं चलेंगी। फिर हर साल एक कक्षा बढ़ाई जाएगी। इस तरह से चार सालों में स्कूल कक्षा 12वीं तक हो जाएगी।
स्कूल का नामांकन रहेगा 255
कक्षा 1 से 5वी तक प्रत्येक कक्षा का 30-30 नामांकन होने ये 150 बच्चे रहेंगे। इसके बाद कक्षा 6 से 8 वीं तक प्रत्येक कक्षा में 35-35 बच्चे होंगे। इस तरह से 6 से 8 वीं तक बच्चों की संख्य 105 रहेगी। इस विद्यालय का कुल नामांकन 255 का रहेगा।
प्रवेश को लेकर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 1 जुलाई से शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो जाएगी। वर्तमान में स्कूल का नामांकन 255 रहेगा।
रामपाल मीणा, सहायक निदेशक, कार्यालय, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, बारां

संबंधित विषय:

Hindi News / Baran / लॉटरी से मिलेगा 255 छात्र-छात्राओं को प्रवेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.