बारां के मेलखेड़ी निवासी हैं चिकित्सक, झालावाड़ के युवक के हुए थे अंगदान बारां. जिले के मेलखेड़ी गांव निवासी डॉ. राजकुमार यादव ने रविवार को हार्ट व लंग का एकसाथ ट्रांसप्लांट कर देश में रिकॉर्ड बना दिया। इस सफल ऑपरेशन करने के बाद डॉ. यादव हृदय व फेफड़े को प्रत्यारोपित करने वाले देश के पहले हृदय रोग विशेषज्ञ हो गए है। डॉ. राजकुमार यादव ने झालावाड़ से विष्णु कहार के डोनेट अंगों को सवाई मानङ्क्षसह अस्पताल जयपुर में करीब 23 वर्षीय महिला को प्रत्यारोपित कर जीवनदान दिया। विष्णु कहार के डोनेट अंगों को एअर लिफ्ट कर झारलावाड़ से जयपुर पहुंचाया गया था। मेडिकल जगत की इस उपलब्धि से जयपुर का सवाई मानङ्क्षसह अस्पताल भी हार्ट व लंग एक साथ ट्रांसप्लांट करने वाला देश का पहला अस्पताल बन गया। इस उपलब्धि से डॉ. राजकुमार ने मेलखेड़ी समेत बारां जिले को भी गौरान्वित किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता व डॉ. राजकुमार के भाई दिनेश यादव ने बताया कि यह देश के मेडिकल इतिहास में सबसे जटिल ऑपरेशन था। जिसे डॉ. राजकुमार व उनकी कुशल मेडिकल टीम ने सफलतापूर्वक संयोजित किया।